दुनिया में हर तरह के लोग हैं, एक वो जो लोगों को मुश्किल में देखकर भी उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाते हैं और दूसरे वो जो किसी को परेशानी में देखकर उनकी मदद के लिए खुद को मुश्किल में डाल लेते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों के काम से खुश होकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. जिन्होंने संयुक्त राज्य में एक महिला की कार चलाते समय तबीयत खराब हो जाने पर एक महिला की मदद की. यह घटना फ्लोरिडा (Florida) में 5 मई को हुई थी और इसका वीडियो बॉयटन बीच पुलिस विभाग (बीबीपीडी) द्वारा यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था. ये पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
वीडियो की शुरुआत तब होती है जब महिला की कार रेड लाइट होने पर कांग्रेस एवेन्यू स्थित ट्रैफिक चौराहे पर धीरे-धीरे चलते हुए एंट्री करती है. उसके साथ काम करने वाली एक महिला जिसे साथ में गाड़ी चलाते हुए भी देखा जाता है, अन्य मोटर चालकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए अपनी हाथों को हिलाते हुए सड़क पर दौड़ने लगती है. कार चलाते हुए जैसे ही महिला की तबियत खराब हुई वो कार के स्टीयरिंग पर गिर गई. तभी इस महिला के साथ काम करने वाली महिला उसकी मदद के लिए दूसरी ओर से भागते हुए आती है. हाइवे पर तेज रफ्तार में गाड़ियां चल रही होती हैं. इसके बावजूद वो महिला की जान बचाने के लिए अपनी परवाह किए बिना आगे आती है.
देखें Video: