दुनियाभर में रोजाना कई सड़क हादसे होते हैं. इनमें से कुछ सड़क हादसे (Road Accident) तो इतने खतरनाक होते हैं कि लोगों की जान तक चली जाती है. इन हादसों की सबसे बड़ी वजह होती है शराब (Liquor) पीकर गाड़ी चलाना. लेकिन इसके बाद भी लोग कहां मानते हैं. इसलिए आए दिन सड़क पर ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ये चेक करती रहती है कि कौन पीकर गाड़ी चला रहा है. ट्रैफिक पुलिस के हाथ में ब्रेथ टेस्टिंग मशीन देखते ही लोग बचने के बहाने खोजने लगते हैं. इस बार तो एक महिला ने पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने के लिए ऐसा कुछ कर लिया, जो किसी के भी होश उड़ा देगा.
एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने ब्रेथ टेस्ट (Breat Test) से पहले सैनिटाइजर (Sanitizer) गटक लिया. सोफी नट्टर 29 साल की हैं, जिन्हें न्यायाधीश (Judge) ने बताया कि वो बेहद भाग्यशाली रही जो उसे क्रिसमस सलाखों के पीछे नहीं बिताना पड़ रहा. टेस्ट में 100 एमएल (ML) ब्रेथ टेस्ट में 52 माइक्रोग्राम अल्कोहल (Alcohol) दिखाया गया था. जबकि नियमों के हिसाब से ये मात्रा 35 माइक्रोग्राम है. जब पुलिस अधिकारी महिला के पास पहुंचे तो उसने सैनिटाइजर पी लिया. शुरुआत में तो महिला ने ब्रेथ टेस्ट देने से इनकार किया. लेकिन फिर महिला ने टेस्ट करा ही लिया.
ये भी पढ़ें: महिला टीचर ने घोड़े को मारी लात, वीडियो वायरल होते ही नौकरी से धोना पड़ा हाथ
हालांकि, बाद में जब रीडिंग का परिणाम (Result) आया तो उसकी 100 एमएल सासों में 52 एमसीजी (MCG) अल्कोहल था. कोर्ट में सोफी ने माना की वह शराब पीकर गाड़ी चला रही थी, जिससे कोई घायल भी हो सकता था. एलेक्स मेनरी ने अदालत को बताया- सोफी ने अल्कोहल रीडिंग को कम करने की कोशिश में हैंड सैनिटाइजर पीया था, लेकिन उसकी ये ट्रिक उसके किसी काम नहीं आ सकी. क्योंकि इसके बावजूद सोफी को 23 महीने का ड्राइविंग बैन लगाया गया है. इसके अलावा उसे हजारों रुपये का जुर्माना भी भरना पड़ा.