वीक ऑफ लव वैलेंटाइन डे 2025 के शुरू होने में अब बस दो दिन बचे हैं और फिर तीसरे दिन से प्यार के पक्षियों के बीच प्यार परवान चढ़ते देखा जाएगा. कपल अपने-अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज तैयार करने में लगे हैं. ऐसे में चीन में एक बॉयफ्रेंड ने वैलेंटाइन डे से पहले ही अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक खास सरप्राइज तैयार किया था. चीनी बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए एक सरप्राइज केक तैयार किया था और उसमें एक गोल्ड की रिंग भी छिपा दी थी. दरअसल, चीनी बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को खास अंदाज में विश करना चाहता था, लेकिन सारा मामला उस वक्त उल्टा पड़ गया, जब गर्लफ्रेंड केक के साथ रिंग भी चबा गई.
केक में छिपी प्रपोजल रिंग चबा गई गर्लफ्रेंड (Proposal Ring Viral Story)
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, सिचुआन प्रांत की रहने वालीं लियू ने यह सारा मामला सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस पोस्ट में लियू ने लिखा है, 'अटेंशन ऑल मैन, खाने में कभी-भी प्रपोजल रिंग ना छिपाए, एक रात जब मैं घर लौटी तो बहुत भूखी थी और मैंने वो केक खाया जो मेरे बॉयफ्रेंड ने बनाकर तैयार किया था, मुझे लगा यह बहुत बेकार है और मैं बेकरी जाकर इसकी शिकायत करने जा रही थी, वहीं मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरे बैचेनी को नजरअंदाज कर रिंग को ढूंढना शुरू किया, मीट फ्लॉस से केक की लेयर काफी मोटी थी, और मैं बस इसे चबा गई थी, मेरे दांतों के नीचे कुछ हार्ड महसूस हुआ, मैंने इसे तुरंत उगल दिया, मैरे बॉयफ्रेंड ने मुझसे कहा, हनी हो सकता है वो रिंग हो, क्योंकि मैं तुम्हें प्रपोज करने जा रहा था'.
रिंग का क्या हुआ? (Chinese Couple Proposal Ring)
हालांकि, लियू को प्रपोजल रिंग मिल गई, लेकिन वो दो टुकड़ों में टूट चुकी थी. लियू के बॉयफ्रेंड ने मामले को शांत रखा और कहा कि अब क्या ही कर सकते हैं?. इस पर लियू ने हंसते हुए कहा, 'अब मैं आपको घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करूं?. वहीं, दोनों ने शादी करने का फैसला किया और इस हादसे को लाइफ का सबसे अजीब एक्सपीरियंस बताया. लियू ने जियाओक्सियांग मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, 'यह एक ऐसी याद होगी जिसे हम कभी नहीं भूलेंगे, लेकिन प्रपोजल का यह तरीका थोड़ा रिस्की है, मैं उम्मीद करती हूं कि लोग हमारे इस हादसे से सबक जरूर लेंगे, इसे करने से बचेंगे'.
कपल को मिली बधाईयां (Chinese Couple Propsosal)
वहीं, अब लोग सोशल मीडिया पर कपल को बधाईयां दे रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'तुम्हारी चबाने की ताकत किसी चीते से कम नहीं है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'कपल के प्यार ने सोने को भी पिघला दिया'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'शुक्र है तुम्हारे बीच अंगूठी को लेकर बवाल नहीं मचा, तुम्हारा प्यार सच्चा है'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'जल्द शादी कर लो और मेरी ओर से एडवांस में बधाईयां'. पांचवां यूजर लिखता है, 'इस कहानी से सभी को सबक लेना चाहिए और खाने-पीने की चीजों में कभी भी सरप्राइज गिफ्ट ना रखें'.
ये Video भी देखें: