पानी पुरी बिरयानी..शेफ के अजीबोगरीब फ्यूजन पर भड़का इंटरनेट, लोगों ने कहा- अब तो हद ही हो गई

हाल ही में एक शेफ ने पानी पुरी बिरयानी बनाकर लोगों को हैरान कर दिया है. इंटरनेट पर शेफ के इस अजीबोगरीब फ्यूजन पर जहां कुछ लोग भड़क रहे हैं. वहीं कुछ लोग मौज भी ले रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Viral Video: बिरयानी और पानी पुरी का अजीब मेल

Pani Puri Biryani: आजकल इंटरनेट पर एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन तेजी से वायरल हो रहे हैं. कभी मैगी मिल्कशेक तो कभी गुलाब जामुन बर्गर, लोगों को चौंकाने के लिए नए-नए एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं, लेकिन अब एक शेफ ने खाने के फ्यूजन को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है. हाल ही में एक शेफ ने पानी पुरी बिरयानी बनाकर तैयार कर दी है. इंटरनेट पर शेफ के इस अजीबोगरीब फ्यूजन पर जहां कुछ लोग भड़क रहे हैं. वहीं कुछ लोग मौज ले रहे हैं. 

शेफ हीना कौसर का अनोखा एक्सपेरिमेंट (Weird Food Combinations)

हीना कौसर राद (जो एक शेफ और बेकर हैं) ने बिरयानी और पानी पुरी का ऐसा अनोखा मेल बनाया जिसे देखकर लोग हैरान रह गए. वायरल वीडियो में हीना अपने छात्रों के सामने बड़े ड्रम से बिरयानी का ढक्कन हटाती हैं. वह उम्मीद करती हैं कि लोग उत्साहित होंगे, लेकिन इसके बजाय, छात्रों के चेहरों पर डर और अजीब सा रिएक्शन साफ देखने को मिल रहा था.

यहां देखें वीडियो

छात्रों का रिएक्शन-नहीं खाना हमें (Viral Food Video)

जब हीना ने पूछा कि क्या वे इसे ट्राई करने के लिए तैयार हैं, तो सभी ने एक साथ ज़ोर से कहा, "नहीं." लेकिन हीना इस पल का मजा लेते हुए हंस पड़ीं और एक मज़ाकिया शर्त रख दी, "खाना तो पड़ेगा, वरना मैं सर्टिफिकेट नहीं दूंगी." इस पर पूरा कमरा हंसी में गूंज उठा.  

Advertisement

कैसे बनाई गई यह अनोखी डिश?  

हीना ने पानी पुरी ली, उसमें कचुम्बर (एक तरह का रायता) भरा और इसे मजे से खा लिया, लेकिन उनके छात्र इसे ट्राई करने के लिए तैयार नहीं थे और केवल छात्र ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया यूजर्स भी इस एक्सपेरिमेंट से नाखुश नजर आए.

Advertisement

इंटरनेट का रिएक्शन- बिरयानी को न्याय चाहिए (unique biryani recipe)

वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने लायक थीं. कुछ लोगों ने इसे फूड ब्लासफेमी (खाने का अपमान) कहा, तो कुछ ने मजाक में लिखा, "बिरयानी को न्याय चाहिए." एक यूजर ने गुस्से में लिखा, "इसे Prevention of Cruelty to Food Act के तहत बैन कर देना चाहिए." हालांकि, कुछ एडवेंचरस फूड लवर्स ने इसे ट्राई करने की इच्छा भी जताई. एक यूजर ने लिखा, "जितना भी अजीब लगे, मैं इसे ट्राई करना चाहता हूं." वहीं, एक अन्य ने कहा, "हो सकता है हम ओवररिएक्ट कर रहे हों, शायद यह सच में टेस्टी हो."

Advertisement

ये भी पढ़ें:-7 सेकंड में इस तस्वीर में छिपे 'E' को ढूंढ सकते हैं?

Featured Video Of The Day
Chhattisgarh: सरकार के लगातार एक्शन से घुटने टेकने लगा नक्सलवाद, विकास ने पकड़ी रफ्तार | Naxal