बात करने में इतनी मगन हुईं दादी कि सिर पर रखा बोझा ही भूल गईं, वायरल हुआ Video, यूजर्स बोले- स्त्री कुछ भी कर सकती है

इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी कुछ देर के लिए हैरान रह जाएगा और सोचेगा की वाकई असली भारत तो यहां के गावों में नज़र आता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बात करने में इतनी मगन हुईं दादी कि सिर पर रखा बोझा ही भूल गईं

देशभर में हरियाणा की महिलाओं को हर मामले में काफी तेज़ समझा जाता है. यहां कि महिलाएं सिर्फ चूल्हा-चौका तक ही सीमित नहीं रहती हैं. बल्कि वो इतनी होशियार होती है कि जानवरों का खानपान उनकी देखभाल, गोबर के उपले बनाने और दूध निकालने का काम भी खुद ही करती हैं. इसी वजह से हरियाणा की महिलाओं की हर तरफ इतनी तारीफ होती है. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हरियाणा के गांव और वहां की महिलाओं की एक झलक दिखाई गई है. 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंस खूंटे से बंधी है और वहीं पास में दो महिलाएं बैठी बात कर रही हैं. इस वीडियो की दिलचस्प बात ये है कि इनमें से एक महिला के सिर पर लोहे का बड़ा सा बर्तन यानी तसला है जिसमें काफी ढेर सारा गोबर भरा हुआ है. लेकिन आप देखिए वो बुजुर्ग महिला सिर पर इतना बोझ होने के बावजूद कितने सुकून से बैठकर बात कर रही हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्हें याद ही नहीं है कि उनके सिर पर इतना भारी बोझा रखा है. यहां तक कि महिला ने लोहे के तसले को हाथ से पकड़ा भी नहीं और सटीक बैलेंस बनाकर वो कैसे बैठकर आराम से बात कर रही हैं. 

देखें Video:

इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी कुछ देर के लिए हैरान रह जाएगा और सोचेगा की वाकई असली भारत तो यहां के गावों में नज़र आता है. इस वीडियो को एक्स पर @APillania नाम के यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में लिखा है- हरियाणा के गांव की ये भी एक अलग पहचान हैं... वीडियो को अबतक 54 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप जिस काम से प्यार करते हैं वो कभी आपको बोझ नहीं लगता. दूसरे यूजर ने लिखा- औरतों की कुछ खास पहचानों में से ये भी है. तीसरे यूजर ने लिखा- हर गांव की औरत की पहचान है. 

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
जब कैमरे पर ही भिड़ गए RJD MLC Ajay Kumar और Deputy CM Vijay Kumar Sinha | Bihar | Lakhisarai
Topics mentioned in this article