सड़क पर चलते चलते अचानक पोज देने लगा तेंदुआ, देखते ही देखते वायरल हो गया वीडियो

IFS ऑफिसर द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक खूंखार तेंदुए को बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज में देखा जा रहा है, जिसे देखकर सफारी में आने वाले लोग भी शॉक्ड रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अचानक सड़क पर सेलिब्रिटीज की तरह पोज देने लगा तेंदुआ

इंटरनेट पर अक्सर वाइल्ड लाइफ से जुड़े वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जो कभी रोंगटे खड़े कर देते हैं, तो कभी हैरत में डाल देते हैं. आपने इन वीडियो में अब तक तेंदुए को शिकार करते या फिर पेड़ पर चढ़ते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने तेंदुए को दो पैरों पर खड़ा देखा है, बिल्कुल वैसे ही, जैसे बिल्ली और कुत्ते कभी-कभार अपने पिछले पैरों पर खड़े हो जाते हैं. यकीनन इस वीडियो को देखकर आपको भी हैरानी होना लाजिमी है.

खूंखार तेंदुआ अचानक देने लगा पोज

इस वायरल वीडियो में एक तेंदुआ सड़क के किनारे टहलता नजर आ रहा है. इस दौरान तेंदुआ थोड़ी तांक-झांक भी कर रहा है, मानो जैसे की वो कुछ ढूंढ रहा हो. इसके अगले ही पल तेंदुआ अपने दोनों पैरों के बल पर खड़ा हो जाता है. इस नजारे को सफारी में आने वाले लोगों ने कैमरे में कैद कर लिया है, जो अब सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचते हुए लोगों का दिल जीत रहा है. वहीं खूंखार तेंदुए को इस तरह बैठा देखकर सफारी पर मौजूद लोग भी शॉक्ड रह गए. शायद ही आपने इससे पहले जंगली जानवर का ऐसा अंदाज पहले कभी देखा होगा. 

यहां देखें वीडियो

Advertisement

इस अजीबोगरीब हैरान कर देने वाले तेंदुए के इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर IFS ऑफिसर साकेत बडोला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'एयरपोर्ट के बाहर पैपराजी को स्पॉट करने के बाद सेलिब्रिटीज.' महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 69 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'लगता है कि यह तेंदुए की पोशाक में कोई सेलिब्रिटी था, जो आगामी ग्लोबल अवार्ड शो की तैयारी कर रहा था.' दूसरे यूज़र ने लिखा, 'क्या पता था कि तेंदुआ दो पैरों पर बैठ सकता है.'

Advertisement

ये भी देखें- कान्स नहीं, अनुष्का शर्मा ने दरअसल इस डेस्टिनेशन के लिए उड़ान भरी थी

Featured Video Of The Day
Jharkhand में क्यों नहीं मिला 40 लाख से अधिक लोगों को पेंशन? एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे पक्ष-विपक्ष