बच्चों के साथ मस्ती कर रही शेरनी को जंगली हाथी ने दौड़ाया, देखें VIDEO
Hathi Aur Sher Ki Ladai: जंगल में एक ही नियम चलता है, जिसके मुताबिक ताकतवर जानवर ही अपनी मनमानी करता है. सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो आये दिन देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ दिल दहला देते हैं, तो कुछ हैरत में डाल देते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही मजेदार वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें खूंखार शेरनी पर एक जंगली हाथी को भारी पड़ते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शेरनी को शावकों के साथ मस्ती करते देखा जा सकता है, लेकिन तभी वहां एंट्री होती है जंगली विशालकाय हाथी की, जो सभी को दौड़ाता नजर आ रहा है.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
americaVenezuela के बाद अब Trump का अगला निशाना Iran? Professor Jeffrey Sachs ने NDTV पर किया बड़ा खुलासा!














