'वाइफ नॉर्थ इंडियाना' रसम के ऐड से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

कर्नाटक के बेंगलुरु में रसम पेस्ट ऐड को लेकर एक अलग ही विवाद खड़ा हो गया है, जिसके चलते इंटरनेट पर यूजर्स अपनी-अपनी राय को लेकर बंट गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐड ने बवाल मचा रहा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया यूजर्स में एक अलग ही बहस छिड़ गई है. ये ऐड है रसम पेस्ट का. कर्नाटक के बेंगलुरु में रसम पेस्ट ऐड को लेकर एक अलग ही विवाद खड़ा हो गया है, जिसके चलते इंटरनेट पर यूजर्स अपनी-अपनी राय को लेकर बंट गए हैं. रसम पेस्ट का ये ऐड कुछ लोगों को नॉर्थ-साउथ इंडिया के लोगों के लिए अपमानजनक लगा, तो वहीं कुछ लोगों को मल्टीकल्चरल मैरिज को प्रोत्साहन देने वाला लगा. दरअसल, ये विवाद एक पोस्टर को लेकर हो रहा है, जो एक बस के पीछे लगा नजर आ रहा है. पोस्टर में एक व्यक्ति दिख रहा है. इसके साथ ही एक प्रश्नवाचक वाक्य लिखा है 'Wife North Indiana??'यही नहीं उस प्रश्न के जवाब में नीचे लिखा है, 'Rasam in seconds!'

यहां देखें पोस्ट

पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोगों के दिमाग में ये बात आ रही है कि, आखिर इसमें विवाद करने जैसा क्या है. अगर किसी डिश को सेकंड्स में बनाकर तैयार किया जा सकता है तो इसमें भला किसी को क्या दिक्कत हो सकती है. इस ऐड के मायने यहा ये है कि, 'उत्तर भारतीय पत्नी? तो सेकेंड्स में रसम तैयार कीजिए.' यही वजह है कि, इंटरनेट पर लोग इसे सेक्सिस्ट और अपमानजनक ठहरा रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पोस्ट को @tdinkar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आज का ये ऐड जो सेक्सिस्ट है, साथ ही साथ उत्तर और दक्षिण भारत दोनों के लिए अपमानजनक है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरी सहानुभूति है, इसमें (ऐड में) क्या लॉजिक है?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'ये ऐड कम से कम इंटर-रिलीजनल शादी को प्रोत्साहित कर रहे हैं.' चौथे यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि कौन उत्तर/दक्षिण/पूर्व/पश्चिम का भारतीय इस ऐड का बुरा मानेगा. मुझे व्यक्तिगत तौर पर तो ये ऐड फनी और क्रिएटिव लगा.' पांचवें यूजर ने लिखा, 'इस टैगलाइन में तीन शब्द हैं, जो अलग-अलग कारणों से आपत्तिजनक हैं.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?