घर में आया नया पंखा, तो पहले की पूजा फिर पूरे परिवार ने ऐसे मनाई खुशी, भावुक हुए लोग, बोले- मेहनत से आया पंखा भी AC है

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोगों को छोटी-छोटी चीजों से ही जीवन की बड़ी खुशियां मिल जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
घर में आया नया पंखा, तो पहले की पूजा फिर पूरे परिवार ने ऐसे मनाई खुशी

सोशल मीडिया पर फनी वीडियो के अलावा कई बार हमें ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर हम भावुक हो जाते हैं और कई बार तो अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई भावुक हो रहा है और इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे कुछ लोगों को छोटी-छोटी चीजों से ही जीवन की बड़ी खुशियां मिल जाती हैं. इस वीडियो में दिखाया गया है एक परिवार में जब नया पंखा आया तो कैसे सबने मिलकर इस पल को जश्न में बदल दिया. 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला के हाथ में नए सीलिंग फैन का एक डिब्बा है और वहीं पास ही एक दूसरी बुजुर्ग महिला अपने हाथ में पूजा की थाली लिए खड़ी हैं. महिला पहले तो नए पंखे को हल्दी का टीका लगाती हैं फिर उसमें लाल रंग का धागा बांधती हैं. इसके बाद परिवार के बाकी सदस्यों के भी माथे पर तिलक लगाकर लाल धागा बांधा जाता है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि नया सीलिंग फैन कमरे में लगा है और बुजुर्ग महिला पंखे की हवा लेते हुए काफी खुश नज़र आ रही हैं. 

देखें Video:

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @insta_mini_vlog7 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- समझने के लिए दिल चाहिए. इस वीडियो को अबतक  1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो को 9 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग भावुक होकर वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मेहनत की हवा में जो सुकून है वो किसी में नहीं. दूसरे यूजर ने लिखा- सुकून ऐसे घरों में ही मिलता है. तीसरे यूजर ने लिखा- ये होती है खून पसीने की कीमत. चौथे यूजर ने लिखा- छोटी मोटी चीज कैसी भी हो खुशी-खुशी होती.

ये भी पढ़ें: बिल्ली की तरह दिखने के लिए खर्च किए 6.6 लाख रुपए, अब महिला का हुआ बुरा हाल, पड़ रहा पछताना

ये Video भी पढ़ें:

Featured Video Of The Day
Russia Nuclear Weapon: रूस के Poseidon Submarine Nuclear Drone की ताकत जान दंग रह जाएंगे | Kachehri
Topics mentioned in this article