कहां का है ये अनोखा बछड़ा? इसके शरीर पर हंसता हुआ स्माइली देख सब हैरान हैं, इंटरनेट पर वायरल हो गया

एक खबर के मुताबिक, हैप्पी को देखने के लिए कई लोग आ रहे हैं. एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन है. यह काफी एक्टिव और आकर्षक है. सोशल मीडिया पर इस बछड़े की तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अभी हाल ही में एक गाय का बछड़ा सोशल मीडिया पर स्टार बना हुआ है. इसकी खास बात ये है कि इसके शरीर पर Smiley Emoji हैं. Holstein-Friesian ब्रीड का ये बच्चा अब Happy बन चुका है. लोगों ने इसका नाम हैप्पी रख दिया है. दरअसल, इसके शरीर पर मुस्कुराता हुआ चेहरा दिख रहा है, जो इसे बेहद खास बना रहा है. इसका जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ है. इस बछड़े के मालिक के अनुसार, यह पहली बार इस तरह का बछड़ा है. इससे पहले कई बच्चे थे, जिनके शरीर पर दिल या कोई मार्क्स थे, मगर यह अलग है. इसे देखने के बाद सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर इसे शेयर किया जा रहा है.

 Now This वेबसाइट ने इस बछड़े का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आप इस को क्लिक करके देख सकते हैं.  इस वीडियो में नजर आने वाला बच्चा (Baby cow smiley on body video) रातोंरात फेमस हो गया है क्योंकि उसके शरीर पर एक स्माइली बना हुआ है. इसके मालिक का नाम Megan and Barry Coster है. उनके अनुसार, साल भर में इस प्रजाति के 700 ऐसे बच्चे जन्म लेते हैं, मगर यह सबसे अलग है. इससे पहले किसी भी बछड़े के शरीर पर स्माइली नहीं देखा गया है.

एक खबर के मुताबिक, हैप्पी को देखने के लिए कई लोग आ रहे हैं. एक झलक पाने के लिए लोग बेचैन है. यह काफी एक्टिव और आकर्षक है. सोशल मीडिया पर इस बछड़े की तस्वीर भी शेयर कर रहे हैं.

वीडियो देखें- दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 14 फीसदी पहुंचा

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान