चक्के तो हैं लेकिन नहीं है पैडल, ट्रेडमिल की तरह चलती है यह जुगाड़ की साइकिल, देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर एक शख्स की जुगाड़ ने कमाल कर दिखाया है. वीडियो में एक अजीबोगरीब साइकिल नजर आ रही है, जो आम साइकिल्स से काफी अलग है और जिसे चलाने का तरीका भी बिल्कुल हटके है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
वॉक करने से चलती है साइकिल, कमाल का है यह आविष्कार! देखें VIDEO

अपने देश में ऐसे होनहार लोगों की कमी नहीं है, जो जुगाड़ से ऐसी-ऐसी चीजें बना लेते हैं कि बड़े-बड़े डिग्रीधारी भी चौंक जाएं. ऐसे आविष्कारों को सोशल मीडिया पर खूब पहचान मिलती है. एक ताजा वीडियो में एक शख्स जुगाड़ से ऐसा ही कमाल करता दिख रहा है. वीडियो में एक अजीबोगरीब साइकिल नजर आ रही है, जो आम साइकिल्स से काफी अलग है और जिसे चलाने का तरीका भी बिल्कुल हटके है.

यहां देखें वीडियो

कमाल की साइकिल चलाता दिखा शख्स

इंस्टाग्राम पर सामने आए इस वीडियो में एक शख्स अजीबोगरीब तरीके की साइकिल चलाता नजर आ रहा है, जिसमें एक आगे और एक पीछे दो चक्के तो लगे हैं, लेकिन कोई पैडल नहीं है. यह साइकिल ट्रेडमिल की तरह चलती है. शख्स साइकिल पर बनी पट्टी पर वॉक करता है और पहिए आगे बढ़ते जाते हैं. जैसे ही वह अपने चलने की स्पीड बढ़ाता है साइकिल की स्पीड भी बढ़ जाती है. ऐसा लगता है कि अगर से शख्स साइकिल पर दौड़ने लगे तो शायद यह किसी तेज रफ्तार कार की तरह दौड़ती नजर आएगी. आम साइकिल के मुकाबले इसे चलाना आसान और दिलचस्प भी लगता है.

Skates पहन लड़के ने स्कूटी के साथ किया खतरनाक स्टंट, Video देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें

कमेंट कर लोग बोले- 'सच में इंडियन है'

वीडियो को इंस्टाग्राम पर काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट कर इस कमाल की साइकिल को लेकर जिज्ञासा भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भाई स्पीड ब्रेकर से कैसे गुजरेगा.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'बिल्कुल इंडियन है, कमाल की स्पीड है.' बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक दिलचस्प वीडियो में एक महिला को ऐसी ही एक साइकिल चलाते देखा गया, जिसमें पीछे कुर्सी बंधी हुई थी और उस पर उसका बच्चा भी बैठा हुआ दिखाई दे रहा था, इस वीडियो को भी खूब पसंद किया गया.

देखें वीडियो- राजकुमार राव और सान्या मल्होत्रा अपनी फिल्म 'हिट' का प्रोमोशन करते आए नजर

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: चीन में सबसे ज्यादा पसंदीदा Bollywood Actor कौन? चीनी पत्रकार ने किया खुलासा