पाकिस्तान ने 2024 भारत में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है? गूगल ने जारी की टॉप 10 टॉपिक्स की लिस्ट

पाकिस्तान में साल 2024 में भारत से संबंधित गूगल पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया गया है इसकी लिस्ट सामने आ गई है. यहां देखें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तान ने भारत में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है

Top Google Search in Pakistan: साल 2024 खत्म होने जा रहा है और हर साल की तरह गूगल ने जाते हुए साल की भी गूगल सर्च लिस्ट जारी कर दी है. दुनियाभर के तमाम देशों में गूगल पर क्या-क्या सर्च हुआ, गूगल ने सब बता दिया है. इसी के साथ गूगल ने भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की भी गूगल सर्च लिस्ट दुनिया के सामने रख दी है. पाकिस्तान ने साल 2024 में गूगल पर भारत के साथ-साथ दुनियाभर से जुड़े किन-किन विषयों को सर्च किया है. आइए जानते हैं. पाकिस्तान ने साल 2024 में गूगल पर क्रिकेट को सबसे ज्यादा सर्च किया है. इसमें टी20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और साजिद खान का नाम भी शामिल है. इसी के साथ जानेंगे कि क्रिकेट के अलावा पाकिस्तान ने गूगल पर मनोरंजन, रेसिपी, टेक आदि विषयों पर क्या-क्या सर्च किया है .

1. टॉप 10 मोस्ट गूगल सर्च क्रिकेट रिलेटेड टॉपिक

टी20 वर्ल्ड कप
पीएसल 2024 शेड्यूल
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
पाकिस्तान बनाम इंडिया
पाकिस्तान बनाम यूएसए
इंडिया बनाम इंग्लैंड
इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका
इंडिया बनाम इंग्लैंड

2. टॉप 10 मोस्ट गूगल सर्च इन पीपुल
अब्बास अतर
एटल अदनान
अर्शद नदीम
सना जावेद
साजिद खान
शोएब मलिक
हरीम शाह
मिनाली मलिक
जोया नसीर
मुकेश अंबानी

3. टॉप 10 मोस्ट गूगल सर्च इन मूवी और ड्रामा
हीरामंडी
12वीं फेल
एनिमल
मिर्जापुर सीजन 3
स्त्री 2
इश्क मुर्शिद
भूल भुलैया 3
डंकी
बिग बॉस 17
कभी मैं कभी तुम

4. टॉप 10 मोस्ट गूगल सर्च इन टेक

चैटजीपीटी लॉगिन
बिंग इमेज क्रिएटर
इन्फिनिक्स नोट 30
वीवो वाई 100
जेमिनी
इन्फिनिक्स हॉट 50 प्रो
रेडमी नोट 13
आईफोन 16 प्रो मैक्स
इन्फिनिक्स नोट 40
रीमेकर एआई

5. टॉप 10 मोस्ट गूगल सर्च इन रेसिपी

बनाना ब्रेड रेसिपी
मालपुरा रेसिपी
गार्लिक ब्रेड रेसिपी
चॉकलेट चिप्स कूकीज
तवा कलेजी रेसिपी
पीच आईस्ड टी रेसिपी
क्रीमी पास्ता रेसिपी
पिज्जा रेसिपी
एग नूडल रेसिपी
हैशब्राउन रेसिपी


6. टॉप 10 मोस्ट गूगल सर्च इन 'हाउ टू टॉपिक'

हाउ टू चेक पोलिंग स्टेशन
हाउ टू मेक मिलियंस बिफोर ग्रैंडमा
हाउ टू बाय ए यूज्ड कार
हाउ टू मेक फ्लावर लास्ट लॉन्गर
हाउ टू डाउनलोड यूट्यूब वीडियो इन पीसी
हाउ टू अर्न विदाउट इन्वेस्टमेंट
हाउ टू टीच माय फॉर ईयर ओल्ड टू शेयर
हाउ टू गेट ए ग्रास स्टेन आउट ऑफ जींस
हाउ टू स्टार्ट वर्किंग आउट अगेन आफ्टर ए नी इंजरी
हाउट टू वॉच द वर्ल्ड कप लाइव

पाकिस्तान ने गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा क्या सर्च किया

जैसा कि पाकिस्तान की 140 करोड़ की आबादी वाले उसके पड़ोसी देश भारत पर हमेशा नजर बनी रहती है, तो आइए जानते हैं पाकिस्तान ने भारत से संबंधित गूगल पर सबसे ज्यादा क्या और किन्हें सर्च किया. इसमें पॉपुलर क्रिकेट राईवलरिस, जैसे कि पाकिस्तान बनाम इंडिया, इंग्लैंड बनाम इंडिया आदि बड़ी टीमों के मैच शामिल हैं. वहीं, एंटरटनेमेंट के लिहाज से पाकिस्तान में सबसे ज्यादा गूगल पर हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2, रणबीर कपूर स्टारर फिल्म एनिमल जैसी ब्लॉकबस्टर मूवी सर्च की गई. इसी के साथ पाकिस्तानियों ने सलमान खान के मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का 17वां सीजन सर्च किया. इनके अलावा भारत के सबसे धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के बारे में भी पाकिस्तान ने खूब सर्च किया.   

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Babri Masjid Controversy: Bengal Elections में Mamata Banerjee को बड़ी चोट पहुंचाएंगे Humayun Kabir?
Topics mentioned in this article