अनोखे अंदाज में मंजम्मा जोगती ने राष्ट्रपति से लिया पद्मश्री पुरस्कार, देखें VIDEO

ट्रांसजेंडर लोक नृत्यांगना मंजम्मा जोगती (Transgender folk dancer Manjamma Jogati ) को कल पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ट्रांसजेंडर लोक नृत्यांगना मंजम्मा जोगती को पद्मश्री अवॉर्ड से किया गया सम्मानित
नई दिल्ली:

ट्रांसजेंडर लोक नृत्यांगना मंजम्मा जोगती (Transgender folk dancer Manjamma Jogati) को कल पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) द्वारा उनको ये पुरस्कार दिया गया. ये पुरस्कार लेने से पहले मंजम्मा जोगती ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. दरअसल जब पुरस्कार देने के लिए उनको बुलाया गया तो उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अभिवादन अनोखी तरह से किया. अभिवादन करते हुए उन्होंने  सबसे पहले दरबार हॉल की जमीन को छुआ. फिर अपनी साड़ी के पल्लू को राष्ट्रपति कोविंद की तरफ घुमाया. मंजम्मा जोगती की ओर से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का अनोखे अंदाज में किए गए इस अभिवादन की वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है.

मंजम्मा जोगती की इस वीडियो पर कई सारे कमेंट लोगों द्वारा किए जा रहे हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कई लोगों ने लिखा है कि मंजम्मा जोगती राष्ट्रपति कोविंद को शुभकामनाएं दे रही हैं.

Advertisement

कौन हैं मंजम्मा जोगती

मंजम्मा जोगती का जन्म कर्नाटक के बेल्लारी जिले के कल्लुकंब गांव में हुआ था. इनका असल नाम मंजूनाथ शेट्टी (Manjunatha Shetty) है और ये कला के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. 18 अप्रैल, 1964 में जन्मी मंजम्मा जोगती कन्नड़ थिएटर अभिनेत्री, गायिका और नर्तकी के तौर पर जानी जाती हैं. 

Advertisement

भारत सरकार ने नृत्य कला के क्षेत्र में अहम योगदान देने के लिए उन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया है. साल 2006 में उन्हें कर्नाटक जनपद अकादमी पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. वहीं साल 2019 में मंजम्मा जोगती कर्नाटक जनपद अकादमी की पहली ट्रांसजेंडर अध्यक्ष भी बनीं. इसके अलावा साल 2010 में कर्नाटक सरकार ने उन्हें वार्षिक कन्नड़ राज्योत्सव पुरस्कार से भी सम्मानित किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?