मुकेश सहनी ने बताया कि चुनाव में वोट संख्या या जीत-हार से ज्यादा मायने गठबंधन की रणनीति और आंदोलन की होती है. वो फिशरमैन कम्युनिटी को बिहार में एससी का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसके लिए राजनीतिक पार्टी बनाई. सहनी को बिहार के मल्लाह समुदाय के समर्थन के कारण महागठबंधन ने डिप्टी सीएम पद का कैंडिडेट बनाया है.