जब भी किसी महान तीरंदाज की बात होती है, तो हमें 'महाभारत' के कैरेक्टर 'अर्जुन' की याद आ जाती है, जिन्होंने अपने तीरंदाजी के कौशल से स्वयंवर में पानी में देखकर मछली की आंख में तीर मारकर 'द्रौपदी' को अपना बनाया था, लेकिन इस वीडियो में तीरंदाज को देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा, क्योंकि यह तीरंदाज धनुष अपने हाथों से नहीं, बल्कि पैरों से चलाती नजर आ रही है. यकीन ना हो तो खुद ही देख लें वीडियो.
यहां देखें वीडियो
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Harsh Vardhan Shringla ने बताया Deescalation के बाद क्या होगा भारत का कदम