VIDEO: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी छात्रा, दर्द से कराहती लड़की की RPF ने इस तरह बचाई जान

Trending Video: रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो विशाखापट्‌टनम में दुव्वाडा स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां गुंटूर रायगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय एक छात्रा का पैर फिसल गया, जिसके कारण वह ट्रेन और ​प्लेटफार्म के बीच बुरी तरह फंस गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Andhra Pradesh Railway Station: वो मशहूर कहावत तो आपने सुनी ही होगी, 'जाको राखे साइयां मार सके ना कोय' इसका जीता जागता उदाहरण विशाखापट्‌टनम में दुव्वाडा स्टेशन पर देखने को मिला, जहां पैर फिसलने के कारण एक छात्रा ट्रेन और ​प्लेटफार्म के बीच जा फंसी. लड़की के गिरकर फंसते ही लोगों ने आनन-फानन में तत्काल ट्रेन रुकवाई, जिसके बाद बचावकर्मियों द्वारा लड़की को प्लेटफॉर्म तोड़कर कड़ी मश्क्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया.

यहां देखें वीडियो

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो आंध्र प्रदेश के विशाखापट्‌टनम में दुव्वाडा स्टेशन का बताया जा रहा है, जहां गुंटूर रायगढ़ एक्सप्रेस से उतरते समय एक लड़की का पैर फिसल गया. इस दौरान लड़की ट्रेन और ​प्लेटफार्म के बीच बुरी तरह फंस गई. इस बीच लड़की का पैर मुड़ गया और ट्रैक में फंस गया. लड़की का नाम शशिकला बताया जा रहा है. वीडियो में दर्द से कराहती लड़की को देखा जा सकता है. 

घटना के तुरंत बाद, रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. छात्र को बाहर निकालने के लिए उन्होंने ​प्लेटफार्म (पीएफ कोपिंग) का एक हिस्सा काट दिया, जिसके बाद घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो देख रहे लोग जवानों की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. 

Featured Video Of The Day
New Delhi की झुग्गी वालों के लिए Arvind Kejriwal का बड़ा संदेश, 'गलती से गलत स्याही लग वाली...' | AAP