Video: शादी के कॉन्ट्रैक्ट के बाद अब पति पत्नी को पिज्जा हट देगा हर महीने ट्रीट, जानिए वजह

Free Pizza Viral News: सोशल मीडिया पर असम के एक कपल का कुछ चीजों को लेकर हुआ कॉन्ट्रैक्ट एक बार फिर चर्चा में है. दरअसल, पिज़्ज़ा हट इंडिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर इस कपल को हर महीने पिज्जा देने की घोषणा की है. पढ़ें क्या पूरा माजरा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Assam Couple Viral Video: शादी हर किसी के लिए काफी खास दिन होता है, जिसे लोग स्पेशल बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते. वहीं दूल्हा-दुल्हन शादी से पहले से या फिर शादी की रस्मों के बीच तक एक-दूसरे को समझने या समझाने में बिजी रहते हैं. इस दौरान कई बार कुछ लोग अनोखे तरीके भी खोज निकालते हैं, जो ज्यादातर टीवी सीरियल या फिर फिल्मों में देखने को मिलते हैं. बीते जून का एक शादी कॉन्ट्रैक्ट तो आपको याद ही होगा, जिसमें शादी से पहले एक ऐसा करार किया था, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. दरअसल, असम में शादी से ठीक पहले एक कपल ने खाने के अनुबंध पर साइन किए थे, जिसके बाद अब पिज्जा हट ने इन दोनों को हर महीने पिज्जा देने का फैसला किया है. आइए आपको बताते हैं क्या है मामला.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, इसी साल जून के महीने में असम में शादी से ठीक पहले एक कपल ने रस्मों के बीच छोटी-छोटी चीज़ों का मजेदार स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था, जिसमें कई बातें शामिल थीं, जैसे- हर दिन जिम जाना, हर 15 दिनों के बाद शॉपिंग करना और हर महीने एक बार पिज़्ज़ा डेट पर जाना शामिल है, जो चीजें वे एक साथ करना चाहते हैं. इस बार करवा चौथ के मौके पर पिज्जा हट ने दोनों को एक बढ़िया सरप्राइज दिया है. दरअसल, करवा चौथ के मौके पर पिज्जा हट ने इन दोनों को हर महीने पिज्जा देने का फैसला किया है. 

Advertisement

पिज़्ज़ा हट इंडिया ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर ये घोषणा की. आउटलेट ने लिखा, 'अपने पति के साथ लंबे और सुखी जीवन के लिए एक महीने में एक पिज्जा !! यही वह सौदा है, जिसके लिए हम जी रहे हैं. सभी पिज्जा पसंद करने वाले खुश जोड़ों को करवा चौथ की शुभकामनाएं.' ये घोषणा असम के इस कपल के वीडियो के साथ की गई है.

Advertisement

* ""'Video: शिकार पर घात लगाए बैठी थी शेरनी, मृग के हमले से दुम दबाकर भागने को हुई मजबूर
* 'Video:आग की लपटों के बीच बाहों में बाहें डालकर एक दूजे में गुम थे दूल्हा-दुल्हन, देखकर लोगों की बढ़ीं धड़कनें
* "Video: बंदर से मस्ती करना लड़की को पड़ा महंगा, बाल खींचकर सिखाया सबक

Advertisement

देखें वीडियो- दिशा पटानी और इरफान पठान मुंबई एयरपोर्ट पर आए नजर 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News