सड़क किनारे बच्चों की एलईडी तलवार बेचते इस शख्स ने किया कुछ ऐसा, VIDEO देख नेटिजंस बोले- 'मजबूरी क्या कुछ नहीं कराती'

इंटरनेट पर यूंं तो ऐसे कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, वो सीधा आप के दिल को छू जाएगा. देखने से भले ही यह वीडियो आपको मजेदार लगे, लेकिन इसकी गहराई में जाएंगे तो ईमानदारी ही ईमानदारी पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

सोशल मीडिया एक ऐसा खजाना है, जहां कभी हंसने गुदगुदाने वाले, तो कभी इंस्पायर करने वाले वीडियोज देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियोज तो इतने मोटिवेशनल होते हैं, जो जिंदगी को एक नए नजरिए से देखने में मदद करते हैं. वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज वायरल होते रहते हैं, लेकिन आज जो वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, वो सीधा आप के दिल को छू जाएगा. देखने से भले ही यह वीडियो आपको मजेदार लगे, लेकिन इसकी गहराई में जाएंगे तो ईमानदारी ही ईमानदारी पाएंगे. 

यहां देखें वीडियो

इस आदमी का डेडिकेशन जीत लेगा आपका दिल

सड़क किनारे सामान लेकर बेचने वाले कई लोग आपको भी अक्सर आते-जाते नजर आते ही होंगे. उनमें से कई चीजें काम की मिल जाएं, तो लोग खरीद भी लेते हैं. एक ऐसा ही वीडियो आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक शख्स सड़क किनारे रात के अंधेरे में मल्टीकलर्ड एलईडी लाइट वाली बच्चों की तलवार बेचता हुआ नजर आ रहा है. कुछ लोग यह तलवार खरीदने के लिए इसे देख रहे हैं और इस शख्स से पूछ रहे हैं कि, यह कितने की है. हालांकि, वो अपनी इस लाइट वाली तलवार को दोनों हाथों में लेकर अलग-अलग एंगल और स्टाइल से दिखाता हुआ नजर आ रहा है. 

Advertisement

वीडियो में सामने बैठे लड़का कहता है कि, उन्हें लंदन भेजना है जल्दी बताओ कितने की है. बावजूद इसके वो बार-बार अपनी ये रंग बिरंगी तलवार बंद करने और फिर अपनी ही स्टाइल में खोलने में मसरूफ है. दरअसल, वो अपने सामान की खासियत बताने की कोशिश कर रहा है. यह आदमी अपने काम में इतना डूब गया है और कुछ नजर ही नहीं आ रहा.

Advertisement

वीडियो देख फैंस बोले- 'मजबूरी क्या क्या नहीं कराती'

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वरुण शर्मा नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'जब आप अपने काम के प्रति अनुशासित होते हो'. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. यह फनी वीडियो जहां लोगों को हंसा रहा है, वहीं इस शख्स की अपने काम के प्रति ईमानदारी लोगों को इंस्पायर भी कर रही है. वीडियो देखकर एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर पूछा कि, 'आखिर ये तलवार है कितने की', तो दूसरे ने लिखा, 'हंसो मत इस आदमी की भावनाओं को समझो'. 

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'मंदिर में महिला-बंदर में हुई जबरदस्त लड़ाई, छीनाझपटी के बीच एक-दूसरे पर जड़े कई थप्पड़'
* "नहीं देखा होगा मौत का ऐसा लाइव Video, देखिए आकाशीय बिजली का तांडव

Advertisement

देखें वीडियो-मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं दिशा पटानी

Featured Video Of The Day
Republic Day 2025: Lucknow में CM Yogi ने फहराया तिरंगा, क्या कहा सुनिए ...
Topics mentioned in this article