Watch: न्यूयॉर्क के एक पार्क में डॉग्स से घिरा चूहा, 45 लाख बार देखा जा चुका है Video

आपने अभी तक बिल्ली को ही चूहे के पीछे भागते देखा होगा, लेकिन न्यूयॉर्क के एक पार्क में ढेर सारे डॉग्स को एक साथ एक चूहे को घेरते देखा गया. इस बीच डॉग्स के मालिक उन्हें ऐसा करने से रोकते नजर आये.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इंटरनेट की दुनिया में रोजाना एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियोज हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं, तो कुछ वीडियोज हैरत में डाल देते हैं. हैरान कर देने वाला एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक चूहा कई डॉग्स के बीच फंसा हुआ सा नजर आ रहा है. आपने अभी तक बिल्ली को ही चूहे के पीछे भागते देखा होगा, लेकिन न्यूयॉर्क के एक पार्क में ढेर सारे डॉग्स को एक साथ एक चूहे को घेरते देखा गया. इस बीच डॉग्स के मालिक उन्हें ऐसा करने से रोकते नजर आये.

यहां देखें वीडियो

वायरल हो रहा यह वीडियो न्यूयॉर्क (Newyork) के टॉम्पकिंस स्क्वायर डॉग रन (dog run) का बताया जा रहा है. यह पार्क डॉग्स को टहलाने के लिए बनाया गया है. जहां हाल ही में ढेर सारे डॉग्स को एक साथ एक चूहे को घेरते देखा गया. वीडियो में सबसे पहले कई सारे डॉग्स एक चूहे को घेरे नजर आ रहे हैं. इस बीच डॉग्स के मालिक उन्हें ऐसा करने से रोकने कि लिए उन्हें पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान मौका पाकर एक डॉग चूहे को अपने जबड़े में बंद कर लेता है और फिर छोड़ देता है. बता दें कि अमेरिका के पार्क में चूहे अराजकता का कारण बने हुए हैं और इनसे तरह-तरह की बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है.

ये है दुनिया का सबसे उम्रदराज डॉगी Pebbles, 22 साल की उम्र में हासिल की अनोखी उपलब्धि

Advertisement


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मैं वीडियो में दिख रहे अपने दोस्त योना (अब हुडी मैन के रूप में जाना जाता है) और उसके डॉगी, ज़ोई की ओर से पोस्ट कर रही हूं - दोनों ठीक हैं और बीमार नहीं हैं. इन कुत्तों ने हमेशा की तरह इंटरनेट उपयोगकर्ताओं (internet users) के दिलों पर कब्जा कर लिया है.' हाल ही में जापान (Japan) में एक आदमी ने डॉगी के लिए अपने प्यार जाहिर करने के लिए 12 लाख रुपये खर्च करके अपने लिए हुबहू डॉगी जैसे दिखने वाली पोशाक को तैयार करवाया है. पोशाक को पहनकर वो शख्स बिलकुल डॉग जैसा दिखने लगता है.

Advertisement

देखें वीडियो- नुसरत भरुचा फिल्‍म 'जनहित में जारी' के प्रमोशन में व्‍यस्‍त

Featured Video Of The Day
Fugitives In USA: एक तिहाई भगोड़ों को दुनिया के सबसे ताकतवर देश ने शरण दे रखा है | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article