वोटिंग के लिए वेडिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वेडिंग कार्ड, देखने के बाद जरूर करेंगे वोटिंग

लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले वायरल हुआ ये वेडिंग कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वैसे अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये कार्ड किसी शादी का न्योता है, तो आप गलत है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
वोटिंग के लिए वेडिंग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वेडिंग कार्ड

चुनावी सीजन है तो कुछ न कुछ ऐसा जरूर वायरल होता है जिसे देखकर वोटिंग की याद आ जाती है. हाल ही में एक यूनिट वेडिंग कार्ड (wedding card) वायरल हो रहा है. ये कार्ड पुणे (Pune) से वायरल हो रहा है. लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले वायरल हुआ ये वेडिंग कार्ड खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वैसे अगर आप ये सोच रहे हैं कि ये कार्ड किसी शादी का न्योता है, तो आप गलत है. ये कार्ड किसी शादी का इंविटेशन नहीं है बल्कि ये कार्ड आपको वोट देने के लिए मोटिवेट करता है. इसी मकसद से कार्ड को डिजाइन किया गया है.

क्या है कार्ड में खास?

ये कार्ड मराठी में है. जिसमें कहा गया है कि हमें जो संविधान से अधिकार मिले हैं, इसी की तरफ एक कदम आगे बढ़ाते हुए और अपने देश का भविष्य बनाने के लिए और हमारी आवाज संसद तक पहुंचाने के लिए एक वोट देना जरूरी है. इस न्योते के अनुसार लोकतंत्र के महापर्व पर वोटर्स और लोकतंत्र की शादी होने वाली है. इसका वेडिंग वेन्यू जो कार्ड पर दर्ज है, वो है आपका पोलिंग स्टेशन. यानी कि वो जगह जहां आप वोट डालने जाएंगे. इसके साथ ही विनीत में लिखा है हम भारत के लोग.

Pune: Unique Wedding Card Encourages Citizens To Exercise Voting Rights
byu/sixty9e inunitedstatesofindia

वोट का महत्व

इस न्योते के वायरल होते ही बहुत से यूजर्स ने एक एक वोट की वैल्यू बताई है. पोस्ट के जवाब में एक यूजर ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया जैसे कुछ देशों में फाइन भी लगता है, अगर आप वोट न करें तो. आपको किसी नेता को नहीं चुनना है तो नोटा को ही वोट दे सकते हैं. लेकिन वोट देना जरूरी है. एक यूजर ने लिखा कि ये कॉमन सेंस की बात है इसे कार्ड में छापने की जरूरत नहीं है. एक यूजर ने इस इंविटेशन कार्ड के मैटर पर तंज भी कसा. उसने लिखा कि एक प्लॉट ट्विस्ट है. लोकशाही पहले से ही दूल्हे के साथ चीटिंग कर रही है.

Advertisement

ये Video भी देखें: कोविडशिल्ड से हार्ट अटैक का खतरा? समझें क्या है पूरा मामला

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: बिखरीं लाशें, हर तरफ चीख-पुकार, दर्दनाक मौतों का जिम्मेदार कौन?
Topics mentioned in this article