इस शहर में मिल रही है ओल्ड मोन्क वाली चाय, वायरल हो रहा है ये वीडियो

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद 28.5K से अधिक बार देखा गया है. इसे अब तक 684 लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स और चाय प्रेमियों को ये प्रयोग खास पसंद नहीं आया है. वो इसे फेल एक्पीरिमेंट करार दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

वैसे तो चाय की दुकानों पर हमें कई वैरायटी की चाय मिल जाती है. जैसे मसाला चाय, आइस टी, लेमन टी, हर्बल टी, ग्रीन टी. लेकिन क्या आपने कभी शराब वाली चाय ट्राई की है. गोवा में एक चायवाला चाय में शराब मिलाकर बेच रहा है. इसे ओल्ड मोंक टी का नाम दिया गया है. गोवा के कैंडोलिम में सिंक्वेरिम बीच पर चाय और ओल्ड मॉन्क रम का एक अजीब मिश्रण बेचा जा रहा है. इस मिश्रण को बनाने का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में सड़क किनारे एक दुकानदार ओल्ड मॉन्क रम से चाय बनाता है. वो मिट्टी के बर्तन को गर्म करके चिमटे से बाहर निकालता है. फिर ओल्ड मॉन्क की बोतल से थोड़ी रम इसमें डालता है. एक बार तैयार हो जाने के बाद, वो इसे कुल्हड़ में डालकर परोसता है.

कहा जा रहा है कि ये वीडियो कैंडोलिम में सिंक्वेरिम बीच पर बनाया गया है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘गोवा में ओल्ड मॉन्क टी.' इस वीडियो को ट्विटर पर @DrVW30 द्वारा कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है. इसे "गोवा में ओल्ड मोन्क टी".

इस वीडियो को शेयर किए जाने के बाद 28.5K से अधिक बार देखा गया है. इसे अब तक 684 लाइक्स मिल चुके हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स और चाय प्रेमियों को ये प्रयोग खास पसंद नहीं आया है. वो इसे फेल एक्पीरिमेंट करार दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, "यह शानदार है!" "वास्तव में, गर्म कॉफी में आधा चम्मच ओल्ड मोन्क मिलाना एक अच्छा नुस्खा है." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'मोहन मीकिन के लोग उसे ढूंढ रहे हैं.

Advertisement

एक नाखुश यूजर ने लिखा: "उत्तरी गोवा. कृपया इस बकवास को पूरे गोवा से न जोड़ें. एक व्यक्ति ने टिप्पणी की, "लगता है कि ओल्ड मॉन्क पनीर के रास्ते पर जा रहा है..किसी भी चीज़ में, हर जगह, और हर समय."

ये भी पढ़ें:-

सो रहे शख्स के कंबल में छिपा था कोबरा, पड़ी नज़र तो लगा फुफकारने, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Advertisement

देश की 'आखिरी चाय की दुकान' पर डिजिटल पेमेंट, उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने कहा- जय हो

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?
Topics mentioned in this article