ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज और 12 शरणार्थी गायकों ने गाया राष्ट्रगान, देखें VIDEO

केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में इन कलाकारों की खास प्रस्तुति को देखा जा सकता है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर देसी-विदेशी कलाकारों ने भी अपने-अपने अंदाज में हमारे देश को नमन किया है. इस कड़ी में यहां शरणार्थी के रूप में रह रहे चार देशों के 12 गायकों ने राष्ट्रगान 'जन गण मन' अपने अलग ही अंदाज में गाया और देश के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में इन कलाकारों की खास प्रस्तुति का वीडियो देखा जा सकता है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. 

यहां देखें वीडियो

चार देश के कलाकारों ने गाया राष्ट्रगान

ट्विटर पर शेयर हुए इस वीडियो में अफगानिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका और कैमरून के कुल 12 कलाकार अपने-अपने ट्रेडिशनल ड्रेसेस में ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज के साथ भारत का राष्ट्रगान गाते नजर आ रहे हैं. केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दुनिया भर से भारत के प्रति प्यार सामने आ रहा है. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज और चार देशों के 12 शरणार्थी गायकों ने हमारा राष्ट्रगान गाया.'

Advertisement

इस तरह हुई तारीफ

केंद्रीय मंत्रालय की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो को 3 लाख 63 हजार बार से अधिक देखा जा चुका है. वहीं 19 हजार से अधिक लाइक्स और 5 हजार से अधिक रिट्वीट्स इस पर आए हैं. राष्ट्रगान को बेहद खूबसूरती और अपने अनोखे अंदाज में गाते इस कलाकारों की प्रस्तुति सोशल मीडिया यूजर्स को खूब पसंद आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'चाहे हिंदू हो या सिख या मुसलमान सभी एक हैं, भारतवाषी हैं'.

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'भारी बारिश के बीच आवासीय कॉलोनी में घुसा मगरमच्छ, Video देख उड़ जाएंगे होश'
* "Pakistani आर्टिस्ट ने बजाई 'जन गण मन' की धुन, सरहद पार के Video ने जीता भारतीयों का दिल

Advertisement

देखें वीडियो- वरुण धवन मुंबई एयरपोर्ट पर पत्‍नी नताशा दलाल के साथ आए नज़र 

Featured Video Of The Day
Top International News April 7: Russia का Ukraine पर बड़ा Missile और Drone Attack | Zelenskyy |Putin