VIDEO: पटरी पर दौड़ती ट्रेन की खिड़की पर 1 किमी तक लटका रहा फोन चोर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन की खिड़की से बाहर लटका नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

इंडियन रेलवे के पैंसजर्स के साथ अक्सर कुछ ऐसा दिलचस्प घटता है, जो देखते ही देखते वायरल हो जाता है. कभी कोई ट्रेन छत से लेकर खिड़की और गेट तक ओवरलोडेड नजर आती है, तो कभी प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल घर के आंगन की तरह समय बिताते पैसेंजर्स नजर आते हैं. वो नजारे भी आम हैं, जब मुंबई के लोकल लड़कों को आपने ट्रेन के गेट से ढांककर स्टंट करते हुए देखा होगा, लेकिन कुछ नजारे ऐसे भी होते हैं जो मजेदार या थ्रिलिंग लगने की जगह डराने वाले लगते हैं या चौंकाते हैं. सोशल मीडिया पर बिहार के भागलपुर से गुजर रही एक ट्रेन का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ट्रेन की खिड़की से बाहर लटका नजर आ रहा है.

यहां देखें वीडियो

फोन की खातिर जान दांव पर

इंस्टाग्राम हैंडल सच कड़वा है ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आपको सरपट भागती एक ट्रेन नजर आएगी. और उस चलती ट्रेन की खिड़की से लटका हुआ एक शख्स नजर आएगा. अक्सर ट्रेन के गेट पर लटके हुए लोग देखे जाते हैं, लेकिन ये शख्स खिड़की पर उस शख्स लटका हुआ है, जहां से अंदर जाना बिल्कुल मुश्किल काम है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम यूजर ने कैप्शन में इसकी जानकारी भी शेयर की है, जिसके मुताबिक ये वीडियो बिहार के भागलपुर से गुजर रही ट्रेन का है. ये शख्स खिड़की के नजदीक बैठी महिला का मोबाइल खींच कर चुराने की फिराक में था, लेकिन ट्रेन के अंदर मौजूद दूसरे पैंसेजर्स ने इसे पकड़ लिया.

एक किमी तक लटका रहा शख्स

इस शख्स को ट्रेन के अंदर बैठे लोगों ने तब तक पकड़े रखा, जब तक ट्रेन ने एक किमी का रास्ता पार नहीं कर लिया. उसके बाद भी उसे तब छोड़ा जब पीछे से कुछ लोगों ने दौड़ते हुए आकर उस शख्स को मारना शुरू कर दिया. हालांकि, ये दावा भी किया जा रहा है कि वो लोग उसके साथी ही थे. जो उसे सबक सिखाने का दिखावा कर रहे थे.

Featured Video Of The Day
Bulldozer Action Uttarakhand: Dhami सरकार का बुलडोजर! हरिद्वार में अवैध मजार ध्वस्त | CM Yogi