इनके सामने मशीन भी है फेल, पलक झपकते ही फट से हो जाता है टास्क पूरा, देखें दिलचस्प VIDEO

ट्विटर पर कुछ लोगों का वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग अपना काम बिल्कुल परफेक्ट तरीके से और इतनी तेजी से कर रहे हैं कि इसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins

वो कहावत तो आपने सुनी होगी 'प्रैक्टिस मेक ए मन परफेक्ट,' यानी अभ्यास इंसान को परिपक्व बना देता है. इसी तरह से कुछ परफेक्शनिस्ट का वीडियो इन दिनों ट्विटर पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जिसमें कुछ लोग अपना काम इतनी जल्दी और इतनी परफेक्शन के साथ कर रहे हैं कि इसे देखकर हम दंग रह जाएंगे, तो चलिए आपको भी दिखाते हैं ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा यह वीडियो और इस पर लोग क्या रिएक्शन दे रहे हैं.

यहां देखें वीडियो


ट्विटर पर figensezgin नाम की यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया और लिखा, 'जब आप अपनी नौकरी से प्यार करते हैं.' वायरल हो रहे इस वीडियो में आप कई लोगों को देख सकते हैं कुछ लोग बहुत ही जल्दी और बिल्कुल सटीक तरीके से अपना काम करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पहले एक शख्स संतरे को यह जल्दी-जल्दी काटता नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी क्लिप में 4 मजदूर हथौड़े से एक के बाद एक बेहतर कोआर्डिनेशन के साथ काम करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद कोई  एकदम परफेक्ट तरीके से प्याज तो कोई तरबूज काटता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं इस वीडियो में एक महिला बेहद जल्दी अपना काम खत्म करती नजर आ रही है, तो एक शख्स फटाफट कांच की थालियां रैक में जमा रहा है और इस बंदे का पिज्जा काटने का तरीका तो और शानदार है.

वीडियो में नोट गिनता एक शख्स भी नजर आ रहा है, जो इतनी तेजी से नोट गिन रहा है कि लगता है लाख दो लाख तो यह चुटकियों में गिन लेगा, इसी तरह से कई लोग फटाफट अपना काम करते नजर आ रहे हैं. अब इस इंसान को ही देख लीजिए किस तरह से 50 से ज्यादा ट्रॉली को लेकर यह शानदार स्लाइड कर रहा है. वही रोटी बनाता है यह बच्चा भी गजब के करतब दिखा रहा है. इसी तरह से एक नाई तेजी से बाल काट रहा है, तो मेले में झूला झुलाने वाला शख्स भी गजब के करतब दिखा रहा है.

Advertisement


ट्विटर पर 2 मिनट से ज्यादा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक 6.4 मिलियन से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. वहीं, 22 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक और लगभग 5000 लोगों ने इसे रिट्वीट किया. वहीं नेटिजंस इस शानदार वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं कोई इसे देखकर दंग हो रहा है. तो कोई कह रहा है कि यह तो गोली से भी तेज है.

Advertisement

* ""'कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' Video देखने वाला हर शख्स हो रहा Emotional
* 'Video:'ओडिशा में दिखा काले रंग का 'दुर्लभ' बाघ, अब VIDEO हो रहा है जमकर वायरल
* "बोतल में नहीं दिया पेट्रोल तो टंकी खोलकर ले आया लड़का, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

Advertisement

देखें वीडियो- अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: वो सीट जिसके नाम दिल्ली के चुनावी इतिहास का सबसे नजदीकी मुकाबला | Adarsh Nagar
Topics mentioned in this article