How To Tie A Tie In 10 Seconds Watch Clip: टाई बांधना हर किसी के लिए आसान बात नहीं है. वैसे तो यह स्कूल टाइम से ही यह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाती है, लेकिन उस समय टाई बांधने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती थी, क्योंकि स्कूल के समय जो टाई आप में से कई लोगों ने पहनी होगी, उसमें इलास्टिक लगी होती थी, जिसकी वजह से टाई पहनने में कोई मशक्कत नहीं करनी पड़ती थी, लेकिन बदलते वक्त के साथ चीजें भी बदल जाती हैं. एक समय के बाद इंटरव्यू से लेकर पार्टी या शादी-ब्याह से खास मौकों पर स्कूल की इलास्टिक वाली टाई काम नहीं आती, उस समय टाई बांधने का सही तरीका पता न होने पर अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ जाती है. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर लाए हैं कम समय में टाई बांधने की टेक्निक.
यहां देखें वीडियो
इंटरनेट पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जो हर किसी के लिए काफी कारगर साबित हो रहा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे वीडियोज वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जो आपकी छोटी-मोटी परेशानियों (Problems) को चुटकियों में सॉल्व कर सकते हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स चुटकियों में अपनी टाई की नॉट (Tie Knot) बांधते नजर आ रहा है, वो भी महज 10 सेकेंड में, जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे. 10 सेकंड के इस वीडियो में एक शख्स बड़ी ही आसानी से टाई की नॉट बांध लेता है. वीडियो को देखने पर शायद पहली बार में आप समझ न पाए, लेकिन कुछ सेकेंड्स बाद वीडियो में शख्स स्लो मोशन (Slow Motion) में टाई की नॉट बांधता दिखाई देता है, जिससे आप झट से टाई की नॉट को बांधना सीख जाएंगे.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर यह वीडियो (Video) शेयर किया गया है, जो हवा की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजन्स (Social Media Users)टाई बांधने के शख्स के इस तरीके की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. समय बर्बाद किए बिना टाई बांधने का यह तरीका आपके भी काम आ सकता है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स बढ़चढ़ कर इस पर अपने रिएक्शन (Comment Section) दे रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 6 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.
* ""दिल्ली वालों को रेड लाइट जंप करने से रोकेंगीं 'करीना कपूर'! वायरल हुआ ट्रैफिक पुलिस का मजेदार ट्वीट
* 'इंजेक्शन देख डर के मारे रोने-बिलखने लगा पुलिसकर्मी, VIDEO देख छूट जाएगी हंसी
* "भैंस के सामने ठुमके लगाना लड़की को पड़ा महंगा, आगे जो हुआ उसे देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
देखें वीडियो- तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक साथ आए नज़र