जानवरों के साथ दोस्ती-यारी कोई नई बात नहीं है. लेकिन खतरनाक जानवरों से दूर रहने में ही भलाई है. खासकर जब सामने मगरमच्छ जैसा खूंखार जानवर हो तो फिर जरा सी लापरवाही किसी की भी जान ले सकती है. इन दिनों एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें शख्स मगरमच्छ (Crocodile) के जबड़ों का शिकार होने से बच जाता है. अब ये बात तो हम सभी अच्छे से जानते हैं कि मगरमच्छ के जबड़ों से किसी का जिंदा बचकर जाना लगभग नामुमकिन ही होता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो (Video) में साफ दिख रहा है कि एक शख्स मगरमच्छ को खाना खिला रहा है. लेकिन जैसे ही वो मगरमच्छ को खाना खिलाने के लिए उसकी तरफ हाथ बढ़ाता है. तभी मगरमच्छ (Crocodile) उल्टा शख्स पर टूट पड़ता है. खैर गनीमत की बात ये रही कि खाना खिलाने वाला शख्स फौरन फुर्ती से पीछे हट जाता है. इस वीडियो (Video) को देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
यहां देखिए वीडियो-
ये भी पढ़ें: अमेरिकी शेफ ने बनाई बिल्कुल गोल रोटी, वीडियो देख खुश हो गई पब्लिक
इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे कि शख्स को अपना खाना हाथ में पकड़े देख मगरमच्छ (Crocodile) को गुस्सा आ गया. इसलिए मगरमच्छ खाना खिलाने वाले शख्स पर अटैक कर देता है. यहां तक कि उनके पीछे ही दौड़ पड़ता है और एक दो बार उनके हाथ की ओर अटैक भी करता है लेकिन शुक्र इस बात का रहा कि वो बच जाते हैं. इसके बाद वो मगरमच्छ से दूर जाने में ही अपनी भलाई समझते हैं.