करोड़ों लोगों का दिल छू गया ये वीडियो, स्कूल जाने से पहले गार्ड से मिलते बच्चों को देख चेहरे पर खिल उठेगी मुस्कान

Emotional Viral Story: दिल छू लेने वाले इस वायरल वीडियो में बच्चे एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड को खुशी से हाई-फाइव देते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bacho ke sath security guard ka pyara video: सोशल मीडिया आजकल सिर्फ ग्लैमर या ट्रेंडिंग डांस वीडियोज़ के लिए ही नहीं, बल्कि उन पलों के लिए भी जाना जाता है, जो इंसानियत की असली तस्वीर दिखाते हैं. कुछ ऐसा ही एक वीडियो इस वक्त लोगों के दिलों को छू रहा है. वीडियो छोटा सा है, लेकिन इसका असर बहुत गहरा है. इसमें एक बुजुर्ग सिक्योरिटी गार्ड और कुछ छोटे बच्चों के बीच का ऐसा खूबसूरत रिश्ता दिखाया गया है, जो हर किसी को मुस्कुराने पर मजबूर कर रहा है.

खुशियों की चाबी (kids love guard)

इस वीडियो में कुछ नन्हे बच्चे स्कूल जाने से पहले अपने बिल्डिंग के गार्ड अंकल से बड़े ही प्यार से हाई-फाइव लेते हैं. गार्ड अंकल भी बच्चों को देखकर ऐसे मुस्कराते हैं, जैसे वो उनके अपने पोते-पोतियों की तरह हों. उनके चेहरे की मासूमियत और अपनापन देखकर हर किसी का दिल पिघल जाता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @leechess.diary नाम के यूजर ने शेयर किया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

जब एक हाई-फाइव ने जीत लिया दिल (cute friendship viral)

वीडियो पर कैप्शन लिखा गया है, कभी-कभी एक हाई-फाइव ही काफी होता है और शायद यही सच भी है. इस प्यारे से पल को अब तक 1.2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों ने इस पर दिल से कमेंट किए हैं. किसी ने लिखा, ये हमारे बिल्डिंग के वॉचमैन हैं, बहुत अच्छे इंसान हैं. तो किसी ने कहा, बच्चों की सच्ची मुस्कान और गार्ड अंकल का अपनापन इस वीडियो को स्पेशल बनाता है.

Advertisement

बच्चों और बुजुर्ग गार्ड अंकल की दोस्ती (kids giving high five to old man)

इस वीडियो ने एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि जिंदगी की असली खुशी महंगे गिफ्ट्स या बड़ी बातों में नहीं, बल्कि इन छोटी-छोटी चीजों में छुपी होती है. जब बच्चे बिना किसी लालच के किसी बुजुर्ग को अपनापन देते हैं, तो वही पल सबसे अमूल्य होता है. बुजुर्ग गार्ड अंकल का बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार सिर्फ उनकी ड्यूटी नहीं, बल्कि एक इंसान का सच्चा रूप है. शायद आज के समय में हम सभी को इन रिश्तों की अहमियत को फिर से समझने की जरूरत है. यह वीडियो न केवल इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, बल्कि लोगों के दिलों में भी एक खास जगह बना चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
Changur Baba Exposed: छांगुर के गुनाहोंकी सबसे बड़ी गवाही! | Changur Baba UP | NDTV India