फुर्ती से छोटे बच्चे पर झपटा खतरनाक चीता, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर

ब्रिटेन (UK) के वोरस्टरशायर (Worcestershire में एक चीते ने बच्चे पर झपटने की कोशिश की. यह डरावना नजारा बेवडले के वेस्ट मिडलैंड्स सफारी पार्क (Safari Park) में 'चीता सफारी लॉज' में रिकॉर्ड किया गया था, इसे देखकर बहुत से लोग घबरा गए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.
नई दिल्ली:

इंटरनेट की दुनिया में यूं तो रोजाना ही कई वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन इनमें से कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देख आदमी अंदर तक बुरी तरह हिल जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही खतरनाक घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ब्रिटेन (UK) के वोरस्टरशायर (Worcestershire में एक चीते ने बच्चे पर झपटने की कोशिश की. यह डरावना नजारा बेवडले के वेस्ट मिडलैंड्स सफारी पार्क में 'चीता सफारी लॉज' में रिकॉर्ड किया गया था, इसे देखकर बहुत से लोग पलभर के लिए घबरा गए.

अब इसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. क्लिप में देख सकते हैं कि ओटो (Otto) नाम का बच्चा सफारी लॉज के एक कमरे में फर्श पर घुटनों के बल टहल रहा है. लेकिन कुछ सेकंड्स बाद ही एक चीता तेजी से बच्चे पर झपटने की मशक्कत करता है, लेकिन शुक्र ये रहा कि उसके और बच्चे के बीच कांच की एक पारदर्शी दीवार है. जिससे चीता टकराने के बावजूद भी बच्चे तक नहीं पहुंचता.

यहां देखिए वीडियो-


 

Featured Video Of The Day
Vijay Mallya, Nirav Modi और Mehul Choksi से सरकार ने की वसूली | Metro Nation @10