हाथ नहीं है लेकिन हुनर से बना दी रामलला की ऐसी तस्वीर, देख लोग हैं दंग, लोगों ने बताया सच्चा राम भक्त

एक कलाकार ने अपनी अनोखी कला से हर किसी को हैरान कर दिया है. यही वजह है कि अब लोग इस कलाकार की तारीफ करते नजर थक रहे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कलाकार के वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
बिना हाथों के बना दी राम लला की सुंदर तस्वीर

अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला की दिव्य प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से ही देश भर में भक्ति का ज्वार सा आ गया है. हर कोई अपने-अपने अंदाज में भगवान श्रीराम के प्रति अपनी भक्ति को जाहिर कर रहा है. इस कड़ी में एक कलाकार ने अपनी अनोखी कला से हर किसी को हैरान कर दिया है. यही वजह है कि अब लोग इस कलाकार की तारीफ करते नहीं थक रहे. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस कलाकार के वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

हाथ नहीं है लेकिन हुनर के धनी हैं ये कलाकार

zindagi.gulzar.h नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में एक कलाकार अयोध्या राम मंदिर में विराजमान श्रीरामलला की तस्वीर को बनाता नजर आता है, लेकिन हैरत की बात तो ये है इस कलाकार के हाथ सामान्य नहीं है. इस कलाकार के कोहनी के नीचे के आधे नहीं हैं, फिर भी किसी तरह हाथों से पेन पकड़ कर रामलला की ठीक वैसी ही तस्वीर कागज पर बना रहा है, जैसी प्रतिमा राम मंदिर में विराजित है. इस खूबसूरत तस्वीर और कलाकार की श्रद्धा को देखकर लोग हैरान हैं.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने लुटाया प्यार

महज दो दिन पहले शेयर हुए इस वीडियो को 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है और 75 हजार के करीब लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस चित्रकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भगवान कमी देते हैं तो इंसान के अंदर टैलेंट भी जरूर देते हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'आपको और अधिक शक्ति मिले.. ब्रह्मांड इस समय केवल प्यार और सम्मान बांटने का हकदार है.' एक अन्य ने लिखा, 'आपको दिल से प्रणाम है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: अवैध रूप से रह रहे 201 Bangladeshi नागरिकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Illegel Immigrants