आग लगी इमारत से बच्ची को बचाकर हीरो बने दो शख्स, जमकर हो रही है तारीफ

वीडियो में दोनों लोग बच्ची की जान बचाने की मशक्कत कर रहे हैं. दोनों शख्स मिलकर जैसे-तैसे बच्ची को सुरक्षित नीचे उतार लेते हैं. बच्ची के रेस्क्यू (Rescue) का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
इस वीडियो को r/HumansBeingBros नाम के अकांउट से शेयर किया गया है.
नई दिल्ली:

अक्सर इमारतों में आग लगने की घटनाए घटती रहती है. कई बार आग इतनी भयंकर होती है कि सबकुछ जलकर खाक हो जाता है. यहां तक कि लोगों को भागने का मौका तक नहीं मिलता. लेकिन अगर वक्त रहते आग (Fire) में फंसे हुए इंसान के पास मदद पहुंच जाए तो फिर कईयों की जान बच जाती है. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दो शख्स ने मिलकर एक बच्ची को आग लगी इमारत से सुरक्षित बाहर निकल लिया.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Video) को रेडिट यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक इमारत में भयंक आग लगी है और इसी जगह एक बच्ची भी बच्ची है. लेकिन थोड़ी ही देर में दो शख्स इमारत की खिड़की में चढ़ते हुए नजर आने लगते हैं. असल में ये दोनों लोग बच्ची की जान बचाने की मशक्कत कर रहे हैं. दोनों शख्स मिलकर जैसे-जैसे बच्ची को सुरक्षित नीचे उतार लेते हैं. बच्ची के रेस्क्यू का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को जैसे ही सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया गया वैसे ही लोगों ने तेजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करानी शुरू कर दी. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि जब किसी इमारत (Building) में आग लग जाती है तो अपनी जान बचाने की कोशिश करते हैं. लेकिन इन दोनों शख्स ने कमाल की हिम्मत दिखाई. वहीं कुछ औऱ यूजर्स ने कहा कि बच्ची की जान बचाने वाले दोनों शख्स को सलाम तो बनता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नन्हे बच्चों के बैंड ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

रेडिट पर इस वीडियो को r/HumansBeingBros नाम के अकांउट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक ही इस वीडियो को 95 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसी के साथ कई लोगों ने इस वीडियो (Video) को अपने सोशल मीडिया अकांउट से शेयर भी किया है. ज्यादातर यूजर्स इस बात का शुक्र मना रहे हैं कि दोनों शख्स ने मिलकर वक्त रहते बच्ची को सुरक्षित बचा लिया. वरना पता नहीं क्या हादसा घट जाता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बिहार विधान परिषद में Rabri Devi पर उखड़े Nitish Kumar, चढ़ा सियासी पारा | Hot Topic