Viral Video: दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान ग्वालियर में उतरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1952 में भारत सरकार ने चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया था. 71 वर्षों बाद चीतों को भारत में लाकर संरक्षित किया जा रहा है. पीएम मोदी इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

ग्वालियर में 12 चीतों को दक्षिण अफ्रीका से भारत लाया जा चुका है. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है. भारतीय वायु सेना के गैलेक्सी ग्लोबमास्टर सी17 पर 12 चीतों को बीते दिन लादकर ग्वालियर लाया गया है. इन चीतों के भारत में आने से बेहद खुशी है. इसे एक दूरदर्शी सोच के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का सी-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लेकर ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं.

देखें वीडियो

चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में रखा जाएगा. इससे पहले भारत में चीतों की समुचित संख्या सुनिश्चित करने में सहयोग देने के लिए दक्षिण अफ्रीका ने भारत के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए थे. इससे पहले भारत में 8 चीते लाए जा चुके हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर चीतों को लाया गया गया था.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1952 में भारत सरकार ने चीतों को विलुप्त घोषित कर दिया था. 71 वर्षों बाद चीतों को भारत में लाकर संरक्षित किया जा रहा है. पीएम मोदी इसके लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में अब देश में चीतों की भी संख्या बढ़ेगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'