Viral Video: बेरोजगार युवक ने गाया ऐसा गाना जो 'बेरोजगारों का नेशनल एंथम' बन गया है

बेरोजगारी इस देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. सभी युवा देश में रोज़गार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके संबंध में वीडियो, पोस्ट और मीम्स डालते रहते हैं. अभी हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बेरोजगारी इस देश का सबसे बड़ा मुद्दा है. सभी युवा देश में रोज़गार दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर इसके संबंध में वीडियो, पोस्ट और मीम्स डालते रहते हैं. अभी हाल ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने दोस्तों के साथ बेरोजगारी पर गाना गा रहा है, जो सोशल मीडिया पर बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लोग ताबड़तोड़ तोबड़तोड़ शेयर कर रहे हैं. साथ ही साथ सोशल मीडिया पर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

वीडियो देखें

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बेरोजगारी के मुद्दे पर गिटार के साथ गाना गा रहा है, जो काफी पॉपुलर हो रहा है. इस वीडियो पर कई लोगों के बहुत ही शानदार रिएक्शन्स आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बड़े ही मस्ती के साथ गाना गा रहे हैं. इस वीडियो को @Mithileshdhar नाम के ट्विटर यूज़र ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 1 लाख 42 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं हज़ारों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स दिए हैं. वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया है- बेरोजगारी के दौर में बेचारा अपना दुख सुना रहा है. वहीं एक दूसरे यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये फ्रस्टेटिया गया है.

Featured Video Of The Day
Mahagathbandhan Meeting: Bihar में महागठबंधन की बैठक के बाद Tejashwi Yadav की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Topics mentioned in this article