100 साल बाद सही ठिकाने पर पहुंचा लेटर, देख लोगों के उड़े होश, लिफाफा खुला तो पता चला दिलचस्प इतिहास

Letter Of 1916: ये लेटर 1916 में लिखा गया है, जो अब जाकर सही पते पर पहुंच सका. 1916 में ये लेटर इंग्लैंड के बाथ शहर से लिखा गया था. इस लेटर को देखकर, उस पते पर अब रहने वाले लोग भी चौंक गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
100 साल बाद अपने पते पर पहुंचे यह लेटर, विश्व युद्ध का भी है जिक्र

100 Years Too Late:  जरा सोचिए एसएमएस के जमाने में आपके घर पर एक लेटर पहुंच जाए और वो भी 100 साल पुराना, तब क्या होगा आपका रिएक्शन? ये कोई यूं ही पूछा गया सवाल नहीं है, बल्कि ऐसा सचमुच हुआ है. दरअसल, इंग्लैंड के लंदन के एक घर में अचानक एक लेटर पहुंचा. ये लेटर 1916 में लिखा गया था, जो अब जाकर सही पते पर पहुंच सका. 1916 में ये लेटर इंग्लैंड के बाथ शहर से लिखा गया था. इस लेटर को देखकर, उस पते पर अब रहने वाले लोग भी चौंक गए.

1916 में लिखा गया लेटर

लेटर पर पेनी जॉर्ज वी का स्टैंप लगा है, जिसे देखकर ये माना जा रहा है कि, ये लेटर संभवत पहले विश्व युद्ध के समय पर लिखा गया होगा. थियेटर डायरेक्टर Finlay Glen ने इस बारे में एक मीडिया को बताया कि, शुरुआत में उन्हें लगा कि ये 2016 में लिखा गया लेटर होगा, क्योंकि उस पर साल सिर्फ 16 लिखा है, लेकिन उन्होंने गौर किया है कि, लेटर में क्वीन की जगह किंग का स्टैंप लगा है, जिसे देख कर वो समझ गए ये साल 2016 का नहीं बल्कि 1916 का है.

ये लेटर अपने एड्रेस पर कुछ साल पहले पहुंच गया था, लेकिन इसकी हिस्ट्री को डिकोड करने में Glen को थोड़ा समय लग गया, जिसके बाद उन्होंने लोकल हिस्ट्री ऑर्गेनाइजेशन को ये लेटर सौंप दिया, ताकि इसके आगे कि जानकारी हासिल की जा सके.

लेटर का दिलचस्प इतिहास

लोकल हिस्ट्री मैग्जीन The Norwood Review के एडिटर Stephen Oxford के मुताबिक, ये लेटर किसी Katie Marsh को लिखा गया था. उनकी शादी Oswald Marsh नाम के स्टांप डीलर से हुई थी. Marsh की फ्रेंड Christabel Mennell ने उन्हें ये लेटर लिखा था, जो बाथ में रहती थीं. उन्होंने लिखा था कि, ‘मुझे तुम्हारी मदद की जरूरत है. उस दिन मैंने जो किया, उसके बाद से मुझे खुद पर शर्म महसूस हो रही है. मैं यहां कि भीषण सर्दी में बहुत बुरी स्थिति में हूं.'

ऑक्सफोर्ड के मुताबिक, उस वक्त ये लेटर किसी पोस्ट ऑफिस में गुम गया होगा, जो हो सकता है रिनोवेशन के दौरान अब मिला और उन्होंने इसे सही पते पर भेज दिया गया.

बताया जा रहा है कि, जिसने भी ये लेटर लिखा है, वो भी उस दौर के एक रईस चाय के व्यापारी की बेटी मानी जा रही हैं. उस वक्त अपर नॉरवुड और क्रिस्टल पैलेस दोनों ही जगह काफी पॉश हुआ करती थीं, जहां अपर मिडिल क्लास लोग रहा करते थे. इस लेटर से जुड़ी दिलचस्प हिस्ट्री जानने के बाद Glen भी इसे ऑर्गेनाइजेशन को सौंपने के अपने फैसले पर खुश हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला