बारात में अजीबोगरीब डांस कर 'हवाबाजी' कर रहे शख्स को घोड़े ने मारी ऐसी लात, सीधी हो गई चाल!

Trending Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल एक वीडियो हर किसी का हंसा-हंसा कर बुरा हाल कर रहा है. वीडियो में एक शख्स 'हवाबाजी' करते हुए अजीबोगरीब डांस कर रहा था, जो वहां पर मौजूद एक घोड़े को रास नहीं आया. आगे जो हुआ उसका आपने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बारात में 'ओवर स्मार्ट' बन रहे इस शख्स का घोड़े ने किया इलाज, देखें VIDEO

Funny Baraat Video: इंटरनेट पर अक्सर शादी-व्याह (Marriage) से जुड़े एक से बढ़कर एक मजेदार वीडियोज वायरल (Trending videos) होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हंसा-हंसा कर लोटपोट कर देते हैं, तो कुछ हैरान कर देते हैं. शादियों में अक्सर कई लोगों का एक अलग ही रूप देखने को मिलता है, वो भी तब जब वो डांस फॉर्म में आते है. इनमें से कुछ गर्दा उड़ा देते हैं, तो कुछ खुद के अजीबोगरीब डांस से अपने ही पैरों में कुल्हाड़ी मार लेते हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, जिसमें एक शख्स अपनी 'हवाबाजी' के चलते घोड़े के गुस्से का शिकार हो गया. 

यहां देखें वीडियो 

वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) को देखने के बाद आपका हंस-हंस का बुरा हाल होना तय है. वीडियो में एक शख्स बारात (Barat) में अजीबोगरीब डांस स्टेप्स करते देखा जा रहा है. इस दौरान कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में आपने कल्पना भी नहीं की होगी. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी खुद का हंसी पर चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वीडियो की शुरुआत में एक शख्स बारात में अनोखे तरीके से नाचता दिखाई दे रहा है. इस बीच यह शख्स 'हवाबाजी' दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ता, जिसके बाद वहां मौजूद एक घोड़ा इसे बढ़िया से सबक सिखाता नजर आता है.

Advertisement

दरअसल, वीडियो में शख्स के डांस स्टेप्स घोड़े को कुछ खास पसंद नहीं आते. वीडियो को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शख्स का डांस देख घोड़े के दिमाग का दही हो गया, जिसके बाद उसने आव देखा न ताव और शख्स को जोरदार लात मार दी. घोडे़ की जोरदार लात खाकर शख्स हवा में उछालता हुआ जमीन पर जा गिरा. वी़डियो में देखा सकता है कि घोड़े के हमले के बाद शख्स को चोटें तो आई होंगी. 

Advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो पर अब तक कई मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं. वहीं 8.46 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

* ""इनके प्यार के सामने न 'घुटना' आड़े आया न उम्र, VIDEO देख आप भी कहेंगे प्यार हो तो ऐसा
* 'आलिया भट्ट की मदद से दिल्ली पुलिस ने लोगों को किया सचेत, कभी न शेयर करें अपना OTP
* "ट्रेन की स्पीड में दौड़ाया ठेला, रियल लाइफ में इस खतरनाक स्टंट के पीछे की वजह जान हैरान रह जाएंगे आप

Advertisement

देखें वीडियो- जैकलीन फर्नांडीज ब्लू ड्रेस में आईं नज़र, नए लुक में लगी बला की खूबसूरत

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025: दिल्ली के Tughlakabad की जनता से NDTV रिपोर्टर से क्या बताया? | NDTV India
Topics mentioned in this article