Satish Kaushik To Last Tribute:'जो हमें हंसाता था, गुदगुदाता था, वह हमेशा के लिए खामोश हो गया...' हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के जाने-माने कॉमेडी एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की, जिनका बीते दिन 9 मार्च को निधन हो गया. दिवंगत अभिनेता के निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई. सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे उनके घर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने अपने-अपने तरीके से दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी. बिहार के समस्तीपुर जिले पटोरी के रहने वाले अमरजीत जयकर ने भी अपने तरीके से दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.
यहां देखें वीडियो
अपनी आवाज से रातोंरात सोशल मीडिया पर छा जाने वाले अमरजीत जयकर ने दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक को 1988 में आई फिल्म 'दुश्मन' का 'चिट्ठी ना कोई संदेश' गाना गाकर श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को अमरजीत जयकर ने अपने हैंडल @AmarjeetJaikar3 से शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 233.5K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
बताया जा रहा है कि, 8 मार्च को सतीश कौशिक दिल्ली होली खेलने के लिए आए थे. दिल्ली के बिजवासन स्थित फार्महाउस में अपने परिवार और दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद वह रूम पर वापल लौट गए थे. इसके अगले दिन 9 मार्च को सुबह उन्हें बेचैनी होने लगी, जिसके बाद उन्होंने अपने मैनेजर को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की थी. इस बीच उन्हें तत्काल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. कहा तो यह भी जा रहा है कि, अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था.