बांग्‍लादेशी टीचर की तरकीब, शशि थरूर की हेयरस्‍टाइल से जोड़ा गणित का फॉर्मूला, देखकर आप रह जाएंगे भौंचक्‍के

एक बार फिर सोशल मीडिया पर तिरुवंतपुरम के सांसद और कांग्रेस नेता शशि थरूर चर्चा का विषय बने हुए हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी अंग्रेजी के शब्द नहीं, बल्कि उनकी एक पोस्ट है, जिसमें उन्होंने बांग्‍लादेश के गणित के एक शिक्षक द्वारा भेजी गई तस्वीर को पोस्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

तिरुवंतपुरम के सांसद व कांग्रेस नेता के अलावा शशि थरूर की एक और पहचान है और वो है शशि थरूर की नॉलेज. वे राजनीतिक स्टेटमेंट के साथ ही उनकी अंग्रेजी की वजह से आये दिन सुर्खियों में रहते हैं. वे अंग्रेजी भाषा पर ऐसी पकड़ रखते हैं और ऐसे-ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कई लोगो के दिमाग चकरा जाते हैं. अक्सर शशि थरूर सोशल मीडिया पर अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्द लिख या बोल देते हैं, जो कई लोगों के ऊपर से निकल जाते हैं. वहीं कुछ लोग सिर खुजलाते रह जाते हैं कि आखिरकार शशि थरूर ने बोला क्या? लेकिन हाल ही में वे किसी और वजह चर्चा का विषय बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में बांग्‍लादेश के गणित के एक शिक्षक द्वारा भेजी गई एक तस्‍वीर को उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है, जिस पर यूजर्स के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं.

यहां देखें पोस्ट

हाल ही में शशि थरूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जो उन्हें बांग्‍लादेश के गणित के एक शिक्षक द्वारा भेजी गई है. दरअसल, एक बांग्‍लादेशी शिक्षक ने शशि थरूर की हेयरलाइन की तुलना क्‍वार्टिक इक्‍वेशन यानि द्विघात समीकरण फॉर्मूला से की है. इस बांग्‍लादेशी टीचर का नाम जलज चौधरी बताया जा रहा है. बांग्‍लादेश की राजधानी ढाका के गणित के शिक्षक जलज चौधरी के स्किल की तारीफ करते हुए शशि थरूर ने पोस्ट में लिखा, 'मुझे ढाका स्थित गणित के शिक्षक जलज चतुर्वेदी की चिट्ठी मिली है, जिसमें उन्होंने लिखा है- मेरा ऐसा विश्‍वास है कि गणित की पढ़ाई को नंबर्स से आगे जाकर पढ़ाना चाहिए. हमनें पाया कि 12वीं कक्षा का गणितीय मॉडल आपकी (शशि थरूर) हेयरलाइन की तरह है जो क्‍वार्टिक इक्‍वेशन के लिए पूरी तरह से फिट है. कृपया इसे देखें और पूरी स्‍वच्‍छंदता के साथ इसका इस्‍तेमाल करें.'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस पोस्ट के सामने आते ही जैसे इस रिएक्शन का सैलाब सा उमड़ पड़ा. इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस पोस्ट पर अब तक छह हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. पोस्ट पर लाइक, कमेंट्स और रिट्वीट का सिलसिला अभी भी जारी है. पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, 'ओह ये तो मजेदार है.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'सर मुझे अब मुश्किल से आपकी अंग्रेजी समझ में आई है, कृपया मैथ्स में उलझाएं नहीं.' तीसरे यूजर ने टिप्पणी की, 'हमेशा से पता था कि इसमें कुछ पहेली शामिल थी.' चौथे ने टिप्पणी की, 'अगली बार जब मैं नाई के पास जाऊंगा, तो मैं उसे यह निर्धारित करने के लिए गणितीय समीकरण दूंगा कि मेरे बाल कैसे होने चाहिए.'

* ""'Video:मां की शिकायत लेकर थाने पहुंचा 3 साल का बच्चा, कहा 'मम्मी चुरा लेती हैं मेरी चॉकलेट, भेज दो जेल'
* 'Video: अपनी जान की बाजी लगाकर शख्स ने तालाब से निकाला King Cobra
* "VIDEO: दिवाली की सफाई का ऐसा चढ़ा 'भूत', कपड़े से पोंछने की जगह पानी से धो डाला घर का ये सामान


देखें वीडियो- Airport Traffic: बॉबी देओल, बोनी कपूर और गीता बसरा एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi की Voter Adhikar Yatra में Priyanka भी हुईं शामिल, Revanth Reddy भी रहे मौजूद | Supaul