भाई को जिसने उकसाया उसे पाप लगेगा... लड़के ने 'आज की रात' गाने पर बनाई रील, यूजर्स बोले- ऐसा डांस करने के लिए हिम्मत चाहिए

इस वीडियो में एक गांव का लड़का डांस फ्लोर पर नाचते हुए डांस रील बना रहा है. लड़के का डांस इतना खतरनाक है कि लोग वीडियो पर कमेंट किए बिना खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लड़के ने 'आज की रात' गाने पर बनाई रील

Village Boy Dance Video: तमन्ना भाटिया के पॉपुलर गाने आज की रात का खुमार अबतक लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. जबसे ये गाना आया है, लोग इस गाने पर डांस रील बनाना बंद ही नहीं कर रहे हैं. फिर चाहे बच्चे, बुजुर्ग, महिला या पुरुष कोई भी सभी इस गाने पर अपना डांस टैलेंट दिखाने में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर हर रोज़ इस गाने पर नई-नई डांस रील्स वायरल होती रहती हैं. अब इस लिस्ट में एक नया डांस वीडियो शामिल हो गया है और सोशल मीडिया पर छा गया है. इस वीडियो में एक गांव का लड़का डांस फ्लोर पर नाचते हुए डांस रील बना रहा है. लड़के का डांस इतना खतरनाक है कि लोग वीडियो पर कमेंट किए बिना खुद को रोक ही नहीं पा रहे हैं.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़क पैंट शर्ट पहने डीजे फ्लोर पर स्त्री-2 सुपरहिट सॉन्ग आज की रात पर बिलकुल तमन्ना भाटिया जैसे डांस स्टेप्स करने की कोशिश कर रहा है. सिर्फ स्टेप्स ही लड़के के चेहरे के एक्सप्रेशन भी देखने लायक हैं. आसपास मौजूद लोग लड़के का डांस इंजॉय करते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर kurdiya_aarya नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अबतक 2 करोड़ 86 लाख बार देखाा जा चुका है और करीब 7 लाख लाइक्स मिल चुके हैं.

देखें Video:

Advertisement

यूजर्स वीडियो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अच्छा डांस किया है, लेकिन वो गांव का लड़का है इसीलिए लोग इसका मज़ाक बना रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- बड़े शहर के कोरियोग्राफर लड़के ये डांस करे तो कोई बात नहीं. पर ये भाई मीडियम क्लास का है तो सब मजाक बना रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- गरीबों की तमन्ना भाटिया. चौथे यूजर ने लिखा- ऐसा डांस करना लड़कों के लिए इंपॉसिबल है, फिर भी भाई ने एकदम से वक्त बदल दिया जज्बात बदल दिए. वैसे आपके ये डांस वीडियो कैसा लगा? कमेंट करके बताइए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
New Delhi Railway Station Stampede: Ashwini Vaishnaw ने संसद में बताया सुरक्षा के लिए उठाए कौनसे कदम