इंसान ही नहीं कुछ जानवर भी बेहद टैलेंटेड होते हैं. अगर आप भी जानवरों के अजब-गजब वीडियोज देखने का शौक रखते हैं, तो आपको इस टैलेंटेड डॉगी का वीडियो जरूर पसंद आएगा. लंबे बालों वाला ब्राउन कलर का यह डॉगी इंसानों की तरह बैडमिंटन खेलता है और गजब के शॉट्स भी मारता है. इस वीडियो को देखकर लोग अचरज में पड़ रहे हैं, कि आखिर इस डॉग के अंदर ये टैलेंट आया तो आया कहां से, इतने शानदार शॉट्स मारना उसने सीखा कहां से. हर कोई इस डॉग का फैन हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को बार-बार देखे नहीं थक रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
बैडमिंटन खेलता है यह डॉगी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आपको एक बड़ा ही गजब का डॉगी नजर आएगा. लंबे बालों वाला यह ब्राउन कलर का डॉगी अपने दांतों में बैडमिंटन रैकेट दबाए बॉल पर निशाना लगाते हुए गजब के शॉट्स मारता है. उसका एक भी शॉट नहीं चूकता, हर बार गेंद को आते देख वह रैकेट घूमाता है और बॉल पर निशाना लगाता है. बॉल से शॉट मारने के बाद डॉगी दोबारा अपनी पोजीशन लेता है और दोबारा दौड़ता हुआ आकर बॉल पर शॉट लगाता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, 'आइ ऑन द बॉल',
तेज धूप में पिघलने लगे 'मां-बेटे' ! ग्लोबल वॉर्मिंग पर दिया दिल को छू लेने वाला मैसेज
यूजर्स बोले- विंबलडन का दावेदार
वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ये सच में विंबलडन का दावेदार है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'उसके चार पैर है तो वह डबल्स खेल सकता है.' बिल्कुल किसी बैडमिंटन प्लेयर की तरह बैडमिंटन खेलते इस डॉगी का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और वे भी अपने डॉगी को ऐसे ही ट्रेन करने की बात कह रहे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर शानदार ब्लैक लुक में स्पॉट हुईं नोरा फतेही