Video: अपनी बेटी के साथ खेलते दिखे तेजस्वी यादव, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेजस्वी यादव अपनी बच्ची को पुचकारते हुए नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिख रहे हैं- बाप-बेटी की जोड़ी हिट हो रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही प्यारा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

बिहार के Deputy CM व राजद नेता तेजस्वी यादव पिता बन चुके हैं. उनके घर में बेटी का आगमन हुआ है. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इश वीडियो में देखा जा सकता है कि तेजस्वी अपनी नन्ही बच्ची के साथ खेलते हुए नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग पूरी तरह से खुश हो रहे हैं. वीडियो को उनकी बहन रोहिणी अचार्या ने शेयर किया है. 

देखें वीडियो

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेजस्वी यादव अपनी बच्ची को पुचकारते हुए नज़र आ रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स ने कमेंट करते हुए लिख रहे हैं- बाप-बेटी की जोड़ी हिट हो रही है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो बहुत ही प्यारा है.

सुबह से ही लोग तेजस्वी यादव को बधाई दे रहे हैं. इस बात की जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट पर शेयर की. अपनी बेटी को गोद में लेकर उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है. इसके बाद सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया. लोग तेजस्वी को बधाई दे रहे हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा-  "ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है." 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
सावरकर के सवाल पर क्या उद्धव के रुख से Congress की बढ़ गई मुश्किलें, महाराष्ट्र में टूट सकती है MVA?