VIDEO:एक या दो नहीं तीन खूंखार बब्बर शेरों को पालतू डॉगी की तरह सैर पर ले जाती दिखी महिला

Shocking Video: हाल ही वायरल हो रहे इस चौंका देने वाले वीडियो में एक महिला एक या दो नहीं, बल्कि तीन खतरनाक खूंखार बब्बर शेरों को किसी पालतू डॉगी की तरह सैर पर ले जाती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Lion Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर जंगली जानवरों से जुड़े वीडियोज सामने आते ही रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज रोंगटे खड़े कर देते हैं, तो हैरान कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला एक या दो नहीं, बल्कि तीन शेरों को किसी पालतू डॉगी की तरह घुमाती नजर आ रही है. 

यहां देखें वीडियो

जंगल का शेर जिसके नाम भर से ही लोग डर के मारे थर-थर कांपने लगते हैं. सोचिए अगर वो सामने आ जाए, तो क्या होगा, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला बिना डरे खतरनाक खूंखार तीन बब्बर शेरों को बड़े आराम से बेखौफ होकर सैर पर ले जाती नजर आ रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को girlfromparadise9 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'कैमरामैन की हिम्मत की भी दाद देनी चाहिए, क्योंकि वो बब्बर शेरों के सामने खड़े होकर वीडियो बना रहा होता है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'खुद की सिक्युरिटी के लिए डॉगी क्यों पालने, जब आपके पास ऐसे खूंखार शेर हों.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मानो शेर ने महिला से कहा हो कौन है वो बंदा जिसने तुम्हें हमारे होते धमाकाने की कोशिश की.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अगर उन्होंने पीछे मुड़कर देख लिया, तो उन्हें दोष मत देना.'

Featured Video Of The Day
Sambhal में मिली बावड़ी का Prithviraj Chauhan के साथ कनेक्शन, क्या है पूरा सच