VIDEO: बच्ची ने इतनी खूबसूरती के साथ बजाया पियानो, खुद PM मोदी भी हो गए मुरीद

Viral Video: इस वायरल वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक महिला की गाने की आवाज आ रही है और बच्ची एकदम उसी धुन पर पियानो बजा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पियानो बजाती बच्ची का वीडियो हो रहा वायरल

पल्लवगला पल्लवियाली गाना गा रही एक महिला के साथ पियानो बजाती एक छोटी बच्ची के खूबसूरत वीडियो ने नेटिजन्स का दिल छू लिया है. इस वायरल वीडियो को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक महिला की गाने की आवाज आ रही है और बच्ची एकदम उसी धुन पर पियानो बजाती है.

यहां देखें पोस्ट

पल्लवगला पल्लवियाली कन्नड़ कवि केएस नरसिम्हा स्वामी द्वारा लिखी गई है. वीडियो में छोटी बच्ची शालमली बिस्तर पर बैठ कर पियानो बजाते नजर आ रही हैं. महिला शायद इस बच्ची की मां है. वह एक लाइन गाती है और फिर बच्ची पियानो पर एकदम सटीक धुन बजाती है. बच्ची के पियानो के धुन के साथ ही उसकी प्यारी सी स्माइल भी आपका दिल जीत लेगी. पीएम मोदी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'यह वीडियो सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सकता है. असाधारण प्रतिभा और रचनात्मकता. शालमली को शुभकामनाएं'. दरअसल, वीडियो को सबसे पहले अनंत कुमार ने ट्वीट किया था. बाद में इसे पीएम मोदी ने इस पोस्ट को रीट्वीट किया.

Advertisement

जमकर हो रही तारीफ

बच्ची के इस वीडियो को ट्विटर पर अब तक एक मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं और करीब 10 हजार लाइक्स इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग इस प्यारी सी बच्ची की कला की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हे.... ये बहुत ही प्यारी है.' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'वह जितनी भोली है उतनी ही उसकी मां की आवाज भी मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.'

Advertisement

किसी का भाई किसी की जान: मूवी रिव्यू

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: अब Owaisi की पार्टी के विधायक ने औरंगजेब की शान में पढ़े कसीदे | AIMIM