VIDEO:कभी देखा है ऐसा पक्षी, पानी में छिपकर एक ही बार में यूं गटक लेता है अपना शिकार

मछली का शिकार करते ऐसे ही एक अजीबोगरीब पक्षी का वीडियो सामने आया है. अपनी शरीर को पानी में पूरी तरह डूबो कर ये पक्षी मछलियों को गटक जाता है. हैरत में डाल देने वाले इस वीडियो पर नजर डालिए.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
VIEDO: देखते ही देखते पानी में डूबकर एक ही बार में मछली को निगल जाता है यह पक्षी

यूं तो इस दुनिया में तरह-तरह के पशु-पक्षी हैं, उनमें कई ऐसे हैं जिनसे हम आज भी अंजान है. पानी में रहने वाले ये पशु-पक्षी छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. हाल ही में मछली का शिकार करते एक ऐसे ही अजीबोगरीब पक्षी का वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप भी एक मिनट के लिए हैरान रह जाएंगे. वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे यह पक्षी अपने शरीर को पानी में पूरी तरह डूबा कर एक बार में मछलियों को गटक लेता है. हैरत में डाल देने वाले इस वीडियो पर नजर डालिए.

यहां देखें वीडियो

नहीं देखा होगा ऐसा पक्षी

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे गहरे में पानी में यह पक्षी अपनी लंबी सी गर्दन को ऊपर की ओर उठाकर मछली का शिकार करता है. यह पहले मछली को अपनी चोंच में दबोच कर रखता है और फिर उछालते हुए धीरे-धीरे इसे निगलता है. 5 से 6 इंच लंबी इस मछली तो निगलने में इस पक्षी को महज कुछ सेकंड लगते हैं.

Advertisement

दरअसल, ये कोई आम पक्षी नहीं बल्कि ओरिएंटल डार्टर है, जो उष्णकटिबंधीय दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया का एक जल पक्षी है. अपनी सीधी, नुकीली चोंच और लंबी पतली-गर्दन के सहारे ये शिकार करता है, उसका शरीर पानी में डूबा रहता है और वह चोंच से दबा कर मछलियां पकड़ता है.

Advertisement

आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने इस वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है, इसे अब तक 17 हजार बार देखा जा चुका है. वीडियो पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स इस पक्षी के नेचर को लेकर हैरत जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या ये मछली को पचा लेता है.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'जैसे इंसान बड़े बड़े जीव खाकर पचा लेता है.'

Advertisement

बता दें कि ओरिएंटल डार्टर एक मछली को पानी के नीचे पकड़ता है, उसे सतह से ऊपर लाता है. यह मछली के सिर को निगलने से पहले उसे उछालता और बाजीगरी करता है. 

Advertisement

* ""वृंदावन पहुंचे DM का चश्मा ले भागा बंदर, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, देखें Video
* 'भारी बारिश ने किया BHOPAL का हाल-बेहाल, बड़े तालाब में उफनती लहरों में डूबता नजर आया क्रूज
* "सांप को पकड़ने में माहिर था शख्स, फिर एक दिन अचानक...

देखें वीडियो- सितारों का शहर: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, जान्हवी कपूर एक साथ हुये स्पॉट

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court ने सरकार को दिए 7 दिन, फैसले को लेकर हिंदू महासभा के वकील ने क्या कहा?