छोटी बच्ची के साथ लुका-छिपी खेलते कुत्ते का Video Viral,आपने देखा क्‍या ?

आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक बच्ची अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ हाइड एंड सीक गेम खेलती हुई दिखाई दे रही है. पेट डॉग के साथ खेलते हुए का यह वीडियो इतना प्यारा है, जिसे देख कर आपका दिन बन जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
पालतू कुत्‍ते ने घर पर बच्‍ची के साथ खेली लुका-छिपी, VIDEO देख हार बैठेंगे दिल

Dog Playing Hide And Seek With Little Girl: छोटे बच्चों के खेल और उनके खेलने का तरीका थोड़ा अलग और हटकर ही होता है. कुछ बच्चे खिलौनों को छोड़कर घर की चीज़ों से खेलते हैं, तो कुछ बच्चे अपने ही अलग गेम्स बना लेते हैं. हालांकि, जिनके घर में पालतू जानवर होते हैं, वहां बच्चों के खेलने के लिए किसी और की जरूरत ही नहीं पड़ती. वो पालतू जानवर ही बच्चों के बेस्ट फ्रेंड बन जाते हैं. आज हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक बच्ची अपने बेस्ट फ्रेंड के साथ हाइड एंड सीक गेम खेलती हुए दिखाई दे रही है. पेट डॉग के साथ खेलते हुए बच्ची का यह वीडियो इतना प्यारा है, जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा.

यहां देखें वीडियो

डॉग ने बेस्ट फ्रेंड के साथ ऐसे खेला हाइड एंड सीक

बच्चों को आपने हाइड एंड सीक यानी कि, लुका छिपी का खेल खेलते तो कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी बच्चों के साथ किसी डॉगी को हाइड एंड सीक खेलते देखा है. अगर नहीं तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखाने जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बच्ची और उसके पालतू डॉगी का हाइड एंड सीक खेलते एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में सबसे पहले छोटी बच्ची अपने डॉगी को हाइड एंड सीक खेलने के लिए कहती है, जवाब में डॉगी भी अपनी गर्दन हिलाकर हामी भरता है.

Advertisement

वीडियो में आगे बच्ची डॉगी को गिनती करने के लिए कहती है और खुद दूसरे कमरे में जाकर छिप जाती है. वहीं डॉगी भी पूरी ईमानदारी से सामने बनी एक शोकेसनुमा दीवार पर सामने दोनों पैर रखकर और अपना सिर नीचे झुकाकर खड़ा हो जाता है, जैसे वो आंख बंद करके 1 से लेकर 10 तक गिनती कर रहा हो. इसके बाद डॉगी पीछे मुड़कर देखता है और फिर बच्ची को ढूंढने के लिए कमरे में चला जाता है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल

दरअसल, इस शानदार वीडियो को तानसु येज़न नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. साथ ही इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गयै है कि, 'बेस्ट फ्रेंड्स हाइड एंड सीक गेम खेल रहें हैं.' अब तक इस वीडियो को लाखों यूजर्स देख चुके हैं और अलग-अलग रिएक्शंस भी दे रहें हैं. एक यूजर ने कमेंट में इसे अमेज़िंग लिखा है, तो कई यूजर्स इस डॉग की ब्रीड के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक हैं.

Advertisement

* ""बच्चे के पैर रखते ही फन फैलाकर खड़ा हो गया कोबरा, फुर्तीली मां ने ऐसे बचाई मासूम की जान
* 'मंदिर में महिला-बंदर में हुई जबरदस्त लड़ाई, छीनाझपटी के बीच एक-दूसरे पर जड़े कई थप्पड़'
* "नहीं देखा होगा मौत का ऐसा लाइव Video, देखिए आकाशीय बिजली का तांडव

Advertisement

देखें वीडियो-मुंबई में जिम के बाहर स्पॉट हुईं दिशा पटानी

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News