बेटियों को नौवारी साड़ी में देख पापा हुए इमोशनल...उतारी नजर, पापा का रिएक्शन देख भर आईं लोगों की आंखें

Father daughter viral video: वीडियो में दो बेटियां नौवारी साड़ी पहनकर अपने पापा को सरप्राइज देती हैं. पापा का प्यार और भावुक रिएक्शन देखकर हर किसी का दिल पिघल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गजरा-बिंदी लगाकर साड़ी में आईं नन्हीं गुड़िया, पापा ने प्यार से उतारी नजर

Father Reaction on Daughter Saree Look: कहते हैं बेटियां पापा की धड़कन होती हैं. उनकी मुस्कान पापा की थकान मिटा देती है और उनकी मासूमियत पापा की दुनिया रोशन कर देती है. इसी रिश्ते की खूबसूरती को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें दो छोटी बच्चियां पहली बार 'नौवारी साड़ी' पहनकर पापा को सरप्राइज देती हैं.

ये भी पढ़ें:-iPhone के साथ बेटी ने कर दिया खेला, जैसे ही पापा ने कॉल आने पर उठाया फोन...रह गए सन्न

बेटियों का मराठी गेटअप (Father and Daughter Cute Video)

वीडियो में दोनों नन्हीं गुड़िया मराठी लुक में नजर आती हैं. सिर पर गजरा, माथे पर बिंदी, और प्यारी-सी मुस्कान. महाराष्ट्र की पारंपरिक नौवारी साड़ी में उनका अंदाज किसी छोटी-सी परी से कम नहीं लगता. उनकी मासूमियत और सादगी ने पापा का दिल छू लिया.

ये भी पढ़ें:-ट्रेन के दरवाजे पर लटक कर रील बना रही थी लड़की, अचानक पहुंची मां और दे दनादन

पापा का दिल छू लेने वाला रिएक्शन (Daughters wear Saree First Time)

वीडियो की शुरुआत में पापा बालकनी में फोन पर बात कर रहे होते हैं, तभी उनकी बेटियां साड़ी पहनकर सामने आती हैं. बेटियों को देखते ही पापा का मुंह खुला का खुला रह जाता है. वह तुरंत फोन काटकर दौड़ते हुए उनके पास जाते हैं. पापा उन्हें प्यार से गले लगाते हैं और चूमकर उनकी नजर उतारते हैं. यह पल इतना इमोशनल और प्यारा है कि जिसने भी वीडियो देखा, उसका दिल पिघल गया.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल (Father Reaction on Daughters Wearing Saree)

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @glittergirls1719 पेज से शेयर किया गया है. अब तक इसे 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है. कमेंट सेक्शन में लोग पापा और बेटियों के प्यार की तारीफ करते नहीं थक रहे. एक यूजर ने लिखा, पापा ने बेटियों को देखते ही फोन रख दिया, यही है असली प्यार. दूसरे ने कहा, उनके चेहरे की मुस्कान इतनी सच्ची थी कि आंखें भर आईं. किसी ने लिखा, साड़ी पहनकर ये बच्चियां बिल्कुल गुड़िया लग रही हैं.

ये भी पढ़ें:-बेटी ने पापा को लेकर मां से पूछा ऐसा सवाल, सुन मम्मी की छूट गई हंसी, लोग बोले- ये लड़की

Advertisement

क्यों छू गया लोगों का दिल? ( daughters in Nauvari saree)

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में ऐसे वीडियो हमें याद दिलाते हैं कि फैमिली मोमेंट्स ही असली खुशी हैं. बाप-बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक है. इस वीडियो ने न सिर्फ पापा का, बल्कि हर उस इंसान का दिल छू लिया जिसने इसे देखा.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Delhi Ashram Case: कैसी कटी 'डर्टी बाबा' की पहली रात? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon