इस रेस्टोरेंट में सीधे टेबल पर खाना लाती है 'बुलेट ट्रेन' , यकीन न हो तो खुद ही देख लीजिए VIDEO

सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा यह वीडियो एक रेस्टोरेंट का है, जहां 'बुलेट ट्रेन' से लोगों को खाना परोसते हुए दिखाया गया है. इस तरह टेक्नोलॉजी से खाना परोसने वाला वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
आपने देखा क्‍या? ऐसा रेस्टोरेंट जहां खाना परोसती है 'रेल', डिब्बों में भरी होती हैं रेसिपी

आमतौर पर आपने रेस्टोरेंट या होटल में वेटर को खाना परोसते देखा होगा, हालांकि कई बार हमें खुद ही अपने प्लेट में खाना परोसना पड़ जाता है. सोशल मीडिया पर भी ऐसे कई वीडियोज देखने को मिल जाते हैं, जिनमें खाना परोसने की एक से बढ़कर एक जुगाड़ हैरान कर देती है. आजकल मशीनें काफी एडवांस हो रही हैं, जिसके चलते वो पल भर में ही इंसानों का काम छीन अपनी जगह बना लेती हैं. कुछ काम मशीनों पर आधारित होते है, तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जिसके लिए इंसानों को मशीनों का मोहताज नहीं होना पड़ता, लेकिन इसके बाद भी मशीनें आज इंसानों पर किसी न किसी तरह हावी होती नजर आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं. 

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि, एक होटल में खाना परोसने के लिए किसी वेटर की नहीं, बल्कि रोबोट की मदद ली जा रही है. अब इसी क्रम में एक 'बुलेट ट्रेन' (bullet train) का नाम भी शामिल हो गया है, जो कस्टमर्स को उनकी सीट पर खाना डिलीवर करने में मदद करती है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (video on Instagram) पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक माइक्रो 'बुलेट ट्रेन' (micro bullet train) चलती नजर आ रही है, जो कस्टमर्स को उनकी सीट पर खाना पहुंचाती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में 'बुलेट ट्रेन' से लोगों को खाना परोसते हुए दिखाया गया है. वीडियो में सबसे पहले देखा जा सकता है कि किसी होटल या रेस्टोरेंट में एक बड़ी सी टेबल लगी हुई है, जहां कई लोग अपनी-अपनी सीट पर बैठे हुए हैं और खाने का इंतजार कर रहे हैं, तभी टेबल पर चलती हुई एक छोटी सी 'बुलेट ट्रेन' किनारे पर आकर रूक जाती है और कस्टमर्स खुद उसमें से खाने की कटोरियां निकालने लगते हैं. इस तरह टेक्नोलॉजी से खाना परोसने वाला वीडियो शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा.

Advertisement

लद्दाख की वादियों में बच्चों ने दिखाया अपना सिंगिंग टैलेंट, VIDEO देख दिल हार बैठे यूजर्स

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो 'earthlocus' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो को 70 लाख व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 68 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो देख कर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देते नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'ईमानदारी से कहूं तो ऑटोमेशन का यह स्तर मुझे डराता है', जबकि एक अन्य यूजर ने इस टेक्नोलॉजी को 'सुपर' बताया है. इसी तरह एक और यूजर ने लिखा है, 'यह दुनिया पागल है', जबकि एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, 'मेरा तो मन कर रहा है कि इस ट्रेन को ही उठा लूं'.
 

Advertisement

देखें वीडियो- अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर और शनाया कपूर ने साथ बिताया क्‍वालिटी टाइम 

Featured Video Of The Day
Delhi Election 2025 में किस Party को मिलेगा महिलाओं का आशीर्वाद?