सोशल मीडिया पर वायरल हुआ नीली मछली का वीडियो, हर कोई रह गया दंग

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि अब लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरत में पड़ गए.
नई दिल्ली:

इंटरनेट की दुनिया में बड़ी कमाल है, यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ नहीं कहा जा सकता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मछली अपने अनोखेपने की वजह से लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल मछली के खबरों में आने की वजह इतनी दिलचस्प है कि आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. आमतौर पर मछली (Fish) या अन्य मीट का रंग गुलाबी या लाल होता है, लेकिन क्या आपने कभी ब्लू मीट वाली मछली (Fish With Blue Meat) देखी है? जी हां, इन दिनों ब्लू मीट वाली मछली (Fish) सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है.

अब भले ही आपको ये खबर अजीब लगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही मछली का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर nature27_12 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो कि अब लोगों की दिलचस्पी की वजह बना हुआ है. यही वजह है कि कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इस पर हैरान जताई है. 

यहां देखिए वीडियो-

Advertisement

ये भी पढ़ें: महिला पुलिसकर्मी की दरियादिली ने जीता लोगों का दिल, वायरल वीडियो देख हर कोई कर रहा तारीफ

Advertisement

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स इस अनोखी मछली को चाकू से काट रहा है, लेकिन काटते ही मछली अंदर से नीले रंग की नजर आ रही है. एक जानाकरी के मुताबिक इस अजीबोगरीब मछली का नाम लिंगकोड है, जिसे बफेलो कॉड के नाम से भी जाना जाता है. यह मछली O. elongatus प्रजाति की Hexagrammidae फैमिली से ताल्लुक रखती है. 

Advertisement

इस वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि इस मछली का नाम लिंगकोड फिश (Lingcod Fish) है. शेयर किए जाने के कुछ ही देर बाद यह वीडियो वायरल होने लगा. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने पूछा है कि इस मछली के मीट का रंग नीला क्यों है? एक यूजर ने लिखा है- ये तो वाकई कमाल है, मैंने अपनी जिंदगी में इससे पहले कभी ऐसा दुर्लभ नजारा नहीं दिखा.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UGC New Rules: Foreign Degree को मिलेगी अब जल्दी मान्यता, UGC ने शुरू की नई प्रक्रिया