बारिश के दिनों में अक्सर लोग अपने फोन के अलावा कपड़े और जूते-सैंडल्स को भीगने से बचाने की कोशिश करते नजर आते हैं, लेकिन इनको बचाने के लिए कोई किस हद तक जा सकता है, उसका अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं, जिसमें एक शख्स का अजीबोगरीब कारनामा देखकर अपना माथा पकड़ लेंगे. इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग हैरान हैं, वहीं कुछ लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं.
बारिश के पानी से जूते बचाने का तरीका
वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कुछ मिनटों के लिए तो आप भी शॉक्ड रह जाएंगे. वीडियो में शख्स की अटपटी हरकतें देखकर यकीनन आप भी अपनी हंसी पर चाह कर के भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. बारिश से जूते बचाने की ये तरकीब देखकर लोग खूब मौज ले रहे हैं, यही वजह है कि इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि, सड़क के किनारे बारिश के बाद काफी पानी जमा हुआ है. इस बीच एक शख्स गाड़ी पार्क करता है. गाड़ी से उतरने से पहले शख्स को महसूस होता है कि, बारिश के इस जमा पानी में उसके जूते खराब हो सकते हैं, फिर क्या था शख्स ने आव देखा न ताव पैरों से ही गेट को बंद कर हाथ के बल चलने लगा.
यहां देखें वीडियो
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
एक्स X पर इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 10.3 मिलयन लोग देख चुके हैं. महज 42 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 35 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'वो जूते उतारकर हाथ में भी ले सकता था, इतना अधिक मेहनत करने की जरूरत नहीं थी.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'उसे अपने जूतों से कितना प्यार होगा.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'यह स्किल लेकिन शानदार है.' चौथे यूजर ने लिखा, ' ये कहीं और भी तो गाड़ी पार्क कर सकता था.'
ये VIDEO भी देखें:-