340 किलो का ट्रांसफार्मर पीठ पर लादकर पहाड़ चढ़ गया शख्स, देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

वायरल वीडियो में एक शख्स को 25 किलोवॉट का एक ट्रांसफार्मर अपनी पीठ पर लादकर पहाड़ चढ़ते देखा जा सकता है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Several Kilos Transformer Lifted On Back: अक्सर लोगों को जिम में कई किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज करते देखा जाता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक दुबले-पतले इंसान को 25 किलोवॉट का एक ट्रांसफार्मर अपनी पीठ पर लादकर पहाड़ चढ़ते देखा जा रहा है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजिमी है. इस वीडियो को देखकर अपनी आंखों पर यकीन कर पाना मुश्किल है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक शख्स रस्सी के सहारे भारी भरकम ट्रांसफार्मर अपनी पीठ पर बांधे हुए है. X पर इस 25 सेकंड के वीडियो को @SidBakaria नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख 98 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. ये वीडिया कब और कहां का है, फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है. वीडियो में लोगों को हिंदी और स्थानीय भाषा में बात करते हुए देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ये भारत के ही किसी पहाड़ी इलाके का क्लिप हो सकता है.

वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा है, बात पहाड़ी लोगों की आती है तो उनका मुकाबला करने वाले अच्छों-अच्छों के पसीने निकल जाते हैं. दूसरे यूजर ने दावा किया है कि, जो भाषा लोग बोल रहे हैं वह कश्मीरी है और ये वीडियो कश्मीर का है. तीसरे यूजर ने लिखा, और यहां 30 किलो का गैस सिलेंडर उठाने के बाद मुझे पीठ में दर्द होने लगता है. चौथे यूजर ने लिखा, वास्तव में पहाड़ों पर बहुत सा भारी सामान इंसानों की मदद से बाजार से घर तक, व्यावसायिक स्थानों तक पहुंचाया जाता है.

यह भी देखिए: Mumbai: Bandra-Worli Sea Link पर महंगा हुआ टोल, जानें नई कीमतें

Featured Video Of The Day
CISF New Posting Policy: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने घोषित की नई Posting Policy, जानिए खास बातें