Mizoram CM Zoramthanga की बेटी ने डॉक्टर पर बरसाए थप्पड़, पिता बोले- Sorry

Mizoram Cm Daughter: सोशल मीडिया पर हाल ही में कथित तौर पर बिना अपॉइंटमेंट देखने से इनकार करने पर मिजोरम सीएम की बेटी ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने बेटी के इस बर्ताव को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर माफी नामा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बिना अपॉइंटमेंट देखने से इनकार करने पर Mizoram CM की बेटी ने लगा दी डॉक्टक की क्लास

Mizoram CM Daughter Video Viral: इंटरनेट की दुनिया में अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते रहते हैं, जिनमें अपने रुतबे के दम पर नियम कानून को ताक पर रखते हुए लोग अपनी मनमानी करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मिजोरम (Mizoram) के मुख्यमंत्री (CM) जोरमथांगा (Zoramthanga) की बेटी एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि, कथित तौर पर बिना अपॉइंटमेंट देखने से इनकार करने पर मिजोरम सीएम की बेटी ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ बदसलूकी की. वीडियो में कभी वे गुस्सा में चिल्ला रही हैं, तो कभी डॉक्टर को पीटती नजर आ रही हैं.

यहां देखें वीडियो

दरअसल, हाल ही में मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा की बेटी द्वारा एक डॉक्टर के साथ मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद मुख्यमंत्री जोरमथंगा ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. बताया जा रहा है कि, मुख्यमंत्री की बेटी मिलारी छंगटे (Milari Chhangte) कथित तौर पर उस समय परेशान थीं, जब राज्य की राजधानी आइजोल में एक क्लिनिक के त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर ने उन्हें बिना अपॉइंटमेंट के देखने से मना कर दिया था. पता चला है कि घटना बीते बुधवार की है. डॉक्टर ने मुख्यमंत्री की बेटी को क्लिनिक में परामर्श के लिए आने से पहले मिलने का समय लेने को कहा था.

Advertisement

बताया जा रहा है कि, मिजोरम (Mizoram) के सीएम की बेटी मिलारी छंगटे (Milari Chhangte) डॉक्टर के क्लीनिक गई थीं, जहां उन्होंने डॉक्टर के ऊपर हमला कर दिया, जिसका वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया. वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में मिलारी छंगटे को डॉक्टर के पास जाते हुए और उनके चेहरे पर मारते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वहां मौजूद लोग उन्हें पकड़ते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो के वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है. वहीं, डॉक्टर पर हमले की घटना के बाद से ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, मिजोरम (IMA - Indian Medical Association, MIzoram) के सदस्यों ने विरोध शुरू कर दिया और डॉक्टरों ने अपने कार्यस्थलों पर काले बैज पहने थे. वायरल वीडियो के बाद शुरू हुए विरोध के चलते मिजोरम के सीएम (CM, Mizoram) को सार्वजनिक रूप से माफी मांगी पड़ी.

Advertisement

Advertisement

घटना के तीन दिन बाद सीएम जोरमथांगा ने बीते शनिवार 20 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक सार्वजनिक माफी पत्र पोस्ट किया है. इस माफी नामे में उन्होंने और उनकी पत्नी ने लिखा कि, उनके पूरे परिवार के पास डॉक्टर के प्रति उनकी बेटी के व्यवहार के बचाव में 'कुछ नहीं कहना' है और उन्होंने डॉक्टर से माफी मांगी, जिसे उनकी बेटी ने पीटा था. पत्र में उन्होंने कहा कि, वह किसी भी तरह से अपनी बेटी के आचरण को सही नहीं ठहराएंगे.

* ""वृंदावन पहुंचे DM का चश्मा ले भागा बंदर, अखिलेश यादव ने ली चुटकी, देखें Video
* 'भारी बारिश ने किया BHOPAL का हाल-बेहाल, बड़े तालाब में उफनती लहरों में डूबता नजर आया क्रूज
* "सांप को पकड़ने में माहिर था शख्स, फिर एक दिन अचानक...

देखें वीडियो- सितारों का शहर: रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, जान्हवी कपूर एक साथ हुये स्पॉट

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War