Bear Grylls संग एडवेंचर करेंगे Vicky Kaushal, लोगों ने कहा- जोश हाई है

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस देश के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हैं. विक्की कौशल ने एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में दीं. अभी हाल ही में वो सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह बेयर ग्रिल्स हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल इस देश के सबसे अच्छे एक्टर्स में से एक हैं. विक्की कौशल ने एक के बाद एक सुपर हिट फिल्में दीं. अभी हाल ही में वो सोशल मीडिया पर चर्चा के विषय बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह बेयर ग्रिल्स हैं बेयर ग्रिल्स ‘इंटू द वाइल्ड' (Into the wild ) शो के होस्ट हैं. इस शो में विक्की कौशल भी आने वाले हैं. इस शो का प्रोमो भी आ चुका है, जहां विक्की बेयर के साथ जिंदा केकड़ा खाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान विक्की ने Bear Grylls से अपनी कई पर्सनल बातें भी शेयर की हैं. उनके इस शो का प्रीमियर नवंबर 12 को होगा. ये शो बहुत ख़ास हो Bear Gryllsने वाला है. 12 नवंबर को धमाल मचने वाला है.

वीडियो देखें

इस वीडियो को विक्की कौशल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को कई लोगों ने शेयर किया है.

वायरल वीडियो को 11 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं लाखों लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट्स किए हैं. सभी लोग 12 नवंबर का इंतज़ार कर रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Tejashwi Yadav Press Confrerence: चुनाव से पहले तेजस्वी ने जनता से किए बड़े वादे | Bihar Elections